गुरूवार, मई 16, 2024
होमऑटोकार जैसे फीचर्स से OLA को बेचैन करने आ गया Okinawa OKHI-90...

कार जैसे फीचर्स से OLA को बेचैन करने आ गया Okinawa OKHI-90 Electric Scooter! देखते ही हो जाएगा प्यार

Date:

Related stories

Okinawa OKHI-90 Electric Scooter: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्राहक ग्राहक दो पहिया वाहनों से लेकर चार पहिया वाहनों को खूब खरीद रहे हैं। अगर ऐसे में आप भी किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। आज हम आपको अभी लॉन्च हुए Okinawa OKHI-90 Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत ये है कि, इसमें कार वाले फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.86 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसका मुकाबला ओला और एथर जैसी कंपनियों से है।

Okinawa OKHI-90 Electric Scooter में क्या मिलेगा खास

Okinawa Okhi-90 कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही बाजार में मौजूद है, लेकिन अब इसे नई बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें E-ABS (Electronic-Assisted Braking System) , micro-charger with auto-cut function जैसे कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जो कि, इसे औरों से अलग बनाता है।इसमें एक SOC और स्पीड मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है जो कि, ग्राहक को बैटरी के बारे में जानकारी देगा।

Okinawa OKHI-90 Electric Scooter के फीचर्स

फीचर्सOkinawa OKHI-90 Electric Scooter
रेंज160 किलोमीटर तक की रेंज
स्पीडटॉप-स्पीड 90 किमी प्रति घंटे
चार्ज4 से 5 घंटे
कलरलाल , नीला, सफेद, ग्रे
अन्य फीचर्सdigital speedometer, anti-theft alarm, GPS navigation and Bluetooth connectivity mobile app connectivity

कब से शुरु होगी सेल

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल सितंबर से शुरु होगी। इस स्कूटर में एंटीथेफ्ट अलार्म, जीपीएस नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो कि, अन्य कंपनियों में कम ही देखने को मिलते हैं। इसमें एक रिमोट लेव का फीचर दिया गया है जो कि, बैटरी लेवल और स्पीड की जानकारी देगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories