रविवार, जनवरी 11, 2026
होमऑटोRoyal Enfield Classic 250: जल्द आ सकता है तूफान, मीडिलक्लास को मिल...

Royal Enfield Classic 250: जल्द आ सकता है तूफान, मीडिलक्लास को मिल सकते हैं कई एडवांस फीचर्स; परफॉर्मेंस और सेफ्टी से नहीं होगी निराशा!

Date:

Related stories

Royal Enfield Classic 250: दो पहिया वाहन बाजार में रॉयल एनफील्ड की परफॉर्मेंस से हर कोई वाकिफ है। ऐसे में अगर आप रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों के फैन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बाइक मेकर जल्द ही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 बाइक को मार्केट में उतार सकती है। सोशल मीडिया समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर कई बड़े दावे किए जा रहे हैं। ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि इसका डिजाइन और सुरक्षा खूबियां बहुत अधिक आकर्षक रहने की संभावना है।

Royal Enfield Classic 250 जल्द दे सकती है दस्तक

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 मोटरसाइकिल को इसी साल सितंबर तक भारतीय बाजार में उतारने की योजना है। हालांकि, कुछ ताजा लीक्स में बताया गया है कि बाइक निर्माता अपनी 250सीसी वाली मोटरसाइकिल को मार्च तक मार्केट में रिवील कर सकती है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 का लीक प्राइस

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में बताया गया है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 का संभावित प्राइस 1.30 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। मगर कुछ अन्य लीक्स में बताया गया है कि कंपनी आगामी मोटरसाइकिल का दाम किफाएती श्रेणी में रख सकती है। ऐसे में इसका दाम 90000 रुपये के करीब रहने की आशंका जताई गई है।

यूनिक डिजाइन के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

वहीं, लीक्स में बताया गया है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 में रेट्रो नियो डिजाइन काफी चकाचक रहने की उम्मीद है। इसमें अपराइट हैंडलबार, 12 लीटर का टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक, स्टाइलिश एलईडी हैडलैंप, ड्यूल सीट सेटअप, एलईडी टैललैंप और 19 इंच के लुभावने अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही साइड पैनल पर दमदार और यूनिक ग्राफिक्स और कंपनी का लोगो जोड़ा जा सकता है।

इसके अलावा, मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्टफोन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कंपनी का अपने सिस्टम से सीधी सुविधा देखने को मिल सकती है। इसमें एबीएस के साथ ड्यूल चैनल और दमदार ब्रेकिंग सिस्टम आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल सकती है। साथ ही फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील पर मोनोशॉक सस्पेंशन आने की उम्मीद है।

स्पेक्सरॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 की लीक डिटेल्स
इंजन250cc
पावर21ps
टॉर्क19Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड

कितना पावरफुल होगा बाइक का पावरट्रेन?

उधर, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 बाइक में 250सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। इसका इंजन 21ps की पावर और 19Nm का टॉर्क दे सकता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह बाइक तकरीबन 35kmpl की माइलेज प्रदान कर सकती है। बता दें कि इस बाइक का मुकाबला टीवीएस रोनिन, बजाज एवेंजर 220 और हीरो एक्सपल्स 200 जैसी मोटरसाइकिलों के साथ होने की उम्मीद है। मगर अभी तक बाइक कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories