Royal Enfield Guerrilla 450: किसी धांसू रोडस्टर मोटरसाइकिल को घर लाने का प्लान कर रहे हैं, अगर हां, तो रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक में नए कलर्स शामिल हो गए हैं। इस बाइक के अनोखे अंदाज पर हर कोई फिदा हो सकता है। इसके तहत 2 बढ़िया और आकर्षक रंग आए हैं। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 नए कलर Peix Bronze, Silver Smoke दिए गए हैं। Royal Enfield Guerrilla 450 Price कई लोगों को चौंका सकता है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक तय की गई है।
Royal Enfield Guerrilla 450 के डैशबोर्ड में आया अपडेट
रोडस्टर मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का काफी बड़ा नाम बना हुआ है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 इसमें बहुत ही कमाल का ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके साथ डैशबोर्ड को अपडेट किया गया है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 नए कलर में बाइक कंपनी ने मॉर्डन TFT डिस्प्ले जोड़ा है।
ऐसे में राइडर्स को काफी हाईटेक खूबियां इस मॉर्डन TFT डिस्प्ले में देखने को मिलती है। इसके साथ ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी जोड़ा गया है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक निर्धारित किया गया है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की कीमत 2.49 लाख रुपये एक्सशोरूम तय की गई है।
स्पेक्स | रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 |
इंजन | 452cc |
पावर | 39bhp |
टॉर्क | 40nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में मिलता है धांसू इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Royal Enfield Guerrilla 450 रोडस्टर बाइक को बीते साल गोवा के मोटोवर्स में शोकेस किया गया था। मगर कंपनी ने अभी इसकी कीमत की जानकारी रिवील की है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की कीमत 2.54 लाख रुपये टॉप वेरिएंट का रखा गया है। इसके साथ राइडर्स को धांसू इंजन देखने को मिलता है। बाइक मेकर ने इसमें 452cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह 39bhp की ताकत के साथ 40nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट स्लीप क्लच की सुविधा दी गई है।