Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोTVS Ronin के छक्के छुड़ाने वाली Royal Enfield Hunter 350 बाइक, अब...

TVS Ronin के छक्के छुड़ाने वाली Royal Enfield Hunter 350 बाइक, अब दोगुनी कीमत से अमेरिका में लगाएगी आग

Date:

Related stories

Jawa 42 FJ 350 या Royal Enfield Classic 350, कौन सी क्लासिक Bike खरीदने में है फायदा? यहां चेक करें डिटेल

Jawa 42 FJ 350 vs Royal Enfield Classic 350: भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी अलग छाप छोड़ चुकी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करती है।

Royal Enfield Hunter 350: दो पहिया वाहन सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का अपना अलग ही रुतबा है। रॉयल एनफील्ड अब अपने इस रुतबे को लेकर US की तरफ प्रस्थान कर चुकी है। दरअसल कंपनी ने अपनी Royal Enfield Hunter 350 को US में लॉन्च कर दिया है। जहां इसकी कीमत भारत की कीमतों से दोगुनी रखी गई है। भारत में इस बाइक का मुकाबला TVS Ronin, Honda H’ness CB350 जैसी बाइकों से है। यह बाइक अपनी ऑफ-रोडिंग बाइकों के लिए सबसे दमदार मानी जाती है। आइए जानते हैं US में लॉन्च हुई इस क्रूजर बाइक के बारे में।

ये भी पढ़ें: Kia Seltos और Hyundai Creta जैसी कारों के लिए क्या सिरदर्द बनेगी नई Citroen C3 Aircross SUV? इन फीचर्स पर अटक जाएगी नजर

इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुई लॉन्च

कहा जा रहा है कि कंपनी ने अपने पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किए हैं। इस बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इस बाइक में दिया गया इंजन 349.34 सीसी का इंजन 20.4 PS की पॉवर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इश बाइक में 13 लीटर फ्यूल भरने की क्षमता है। इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल ABS और नेविगेशन के लिए कंपनी ने एक छोटे डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग कंसोल दिया गया है।

BrandRoyal Enfield
ModelRoyal Enfield Hunter 350
Engine Displacement349.34 cc
Max Power20.4 PS
Max Torque27 NM
Transmission5 Speed Manual
Mileage36.2 kmpl
Fuel Tank Capacity13 Liters
ABSDual Channel
Body TypeCruiser Bike

क्या है कीमत?

भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.52 लाख रुपए से शुरू होकर 1.72 लाख रुपए तक जाती है। वहीं अमेरिका में डुअल टोन मोनोटोन शेड्स के लिए इस बाइक की कीमत 3999 अमेरिकी डॉलर रखी गई है और यह कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 3.26 लाख रुपए हो जाती है। इसके डुअल टोन शेड के लिए इसकी कीमत 4199 रुपए रखी गई है जो भारतीय रुपयों में लगभग 3.43 लाख रुपए हो जाती है।

इन देशों में भी बिकती है Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 भारत के अलावा इंडोनेशिया, जापान, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका में भी बिकती है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: Motorola Moto E13 स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका, अभी नहीं तो कभी नहीं!

Latest stories