Royal Enfield: बाइक मार्केट में रॉयल एनफील्ड का नाम आते ही एक पावरफुल मोटरसाइकिल की छवि दिमाग में आती है। नए साल से पहले काफी लोग नया वाहन खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी नई बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है। इस मोटरसाइकिल में काफी लुभावना डिजाइन और आलीशान खूबियों को शामिल किया गया है। यही वजह है कि युवाओं के बीच इस बाइक को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिलता है।
Royal Enfield Hunter 350 की कितनी है कीमत
दो पहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बताया है कि हंटर 350 बाइक के फैक्ट्री ब्लैक मॉडल की कीमत 137640 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है। ऐसे में 1.50 लाख रुपये से कम दाम में आने वाली इस मोटरसाइकिल पर दांव लगाया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक में मिलता है लुभावना लुक और शानदार फीचर्स
टू व्हीलर कंपनी ने बताया है कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को पूरी तरह से कंफर्टेबल राइडिंग और शहरी रास्तों पर बढ़िया तरीके से चलाने के लिए उतारी गई है। कंपनी ने इसे स्ट्रीट बाइक या नियो-रेट्रो-रोडस्टर के तौर पर पेश किया था। इसके डिजाइन एलिमेंट्स में ऑल एलईडी हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप का फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट और एक कॉम्पैक्ट रियर फेंडर जोड़ा गया है।
इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें डिजी एनालॉग डैशबोर्ड के साथ ट्रिपर पॉड दिया गया है। ऐसे में इसका इंस्ट्रूमेंट कलस्टर नेविगेशन में काफी सुविधा प्रदान करता है। साथ ही टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायर-स्पोक व्हील्स, डिस्क और ड्रम ब्रेकिंग सेटअप, सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है।
| स्पेक्स | रॉयल एनफील्ड हंटर 350 |
| इंजन | 349.34cc |
| पावर | 20.2bhp |
| टॉर्क | 27Nm |
| गियरबॉक्स | 5 स्पीड |
| माइलेज | 36.2kmpl |
दमदार पावरट्रेन देता है धाकड़ माइलेज
उधर, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक में 349.34cc का सिंगल सिलेंडर ‘जे’ सीरीज इंजन दिया गया है। इसका इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। बाइक मेकर ने इसमें स्लीप और असिस्ट क्लच के फीचर को शामिल किया है, जिससे राइडिंग के दौरान गियरशिफ्ट करने में काफी सुविधा मिलती है। मोटरसाइकिल के फ्रंट व्हील में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर व्हील में ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन जोड़ा गया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह बाइक लगभग 36.2kmpl की माइलेज प्रदान कर सकती है।






