सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोTata Nexon EV Facelift vs Tata Tiago EV: टाटा की किस इलेक्ट्रिक...

Tata Nexon EV Facelift vs Tata Tiago EV: टाटा की किस इलेक्ट्रिक कार में मिलती हैं धांसू खूबियां, यहां दूर करें सारी कंफ्यूजन

Date:

Related stories

Tata Nexon EV Facelift vs Tata Tiago EV: इंडिया की बड़ी कार कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार को आखिरकार अपनी मचअवेटेड नेक्सन फेसलिफ्ट वर्जन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इन दोनों ही कारों में शानदार फीचर्स दिए हैं। टाटा ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक बड़ा धमाका करते हुए टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट कार को उतारा है। इस कार का मुकाबला टाटा कंपनी की ही एक शानदार इलेक्ट्रिक कार से है। टाटा टियागो ईवी (Tata Nexon EV Facelift vs Tata Tiago EV) एक कमाल की कार है। जानें इन दोनों कारों में क्या अंतर है।

Tata Nexon EV Facelift की स्पेसिफिकेशन्स

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट कार को 6 वेरिएंट के साथ लाया गया है। इसमें Creative+, Fearless, Fearless+, Fearless+ S, Empowered, and Empowered+ मॉडल शामिल है। इस कार में स्मार्ट डिजिटल लाइट्स दी गई है। इसका डिजाइन काफी शानदार है। इसमें आर16 अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और हिडन रियर वाइवर्स मिलते हैं। इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एडजेस्टेबल वेंटीलेंटेस फ्रंट सीट्स, सिंगल पेन सनरुफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें मिडियम और लॉन्ग रेंज के नाम पर दो बैटरी पैक दी गई है। 30kwh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 325km की रेंज देता है। 40.5kwh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 465km की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 150km प्रतिघंटा है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 14.74 लाख से लेकर 19.94 लाख रुपये है।

Tata Tiago EV की खूबियां

टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में शानदार डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने इस कार को 4 वेरिएंट के साथ उतारा है। इसमें सिग्नेचर थ्री आरो पैटर्न के साथ ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल दी गई है। इसमें नए ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कार के अंदर कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एसी एयर वेंट्स. 7 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, 4 स्पीकर, डबल फ्रंट एयरबैग्स और ईबीडी के साथ एबीएस दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें दो बैटरी पैक दी गई है। 19.2kwh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 250km की रेंज देता है। वहीं, 24kwh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 315km की रेंज देता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.69 लाख से लेकर 1203999 रुपये है।

फीचर्सTata Nexon EV FaceliftTata Tiago EV
बैटरी30kwh-40.5kwh19.2kwh-24kwh
रेंज325km-465km250km -315km
टॉप स्पीड150km120km
गियरबॉक्स6 स्पीड5 स्पीड

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने से पहले अपनी पसंद और अपने बजट का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories