मंगलवार, नवम्बर 18, 2025
होमऑटोTata Punch: लंबे सफर के लिए बेस्ट ऑप्शन, लुभावने स्टाइल के साथ...

Tata Punch: लंबे सफर के लिए बेस्ट ऑप्शन, लुभावने स्टाइल के साथ मिलती है कंफर्टेबल राइडिंग; सेफ्टी फीचर्स और माइलेज जानकर उछल पड़ेंगे आप!

Date:

Related stories

Tata Punch: अगर आपको बड़ी या फुल साइज एसयूवी लेने का मन नहीं है, तो आपको इस खबर से अहम जानकारी मिल सकती है। टाटा मोटर्स अपनी कारों में मजबूती और दमदार सेफ्टी फीचर्स देने के लिए काफी मशहूर है। यही वजह है कि टाटा मोटर्स पर सैंकड़ों लोगों का भरोसा कायम है। ऐसे में अगर आप भी टाटा पर यकीन करते हैं, तो टाटा पंच एसयूवी पर दांव लगा सकते हैं। इस माइक्रो एसयूवी में सिर्फ यूनिक स्टाइलिंग ही नहीं, बल्कि कई धांसू फीचर्स और माइलेज भी काफी हैरान करने वाली मिलती है।

Tata Punch की कितनी है कीमत

कार मेकर ने बताया है कि माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का शुरुआती दाम 549990 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल का एक्सशोरूम प्राइस 930390 रुपये दिल्ली निर्धारित किया गया है। आपको बता दें कि सितंबर में जीएसटी कम होने के बाद इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 70000 रुपये तक कम हुई है।

काफी लुभावना है टाटा पंच का डिजाइन

वहीं, टाटा पंच एसयूवी की स्टाइलिंग की बात करें, तो इसमें एक आकर्षक स्टांस, एलईडी डीआरएलएस के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, बोल्ड एलईडी टेललैंप दिया गया है।16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, साइड क्लैडिंग, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना इसके डिजाइन को और भी निखारते हैं। इसमें ब्लैक रूफ के साथ एटॉमिक ऑरेंज, ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट और मेटियोर ब्रॉन्ज रंग विकल्प और व्हाइट रूफ के साथ टॉर्नेडो ब्लू और कैलिप्सो रेड विकल्प दिया गया है।

प्रीमियम फील देता है धांसू एसयूवी का इंटीरियर

टाटा की इस एसयूवी के भीतर लुक की बात करें, तो इसमें लेदर स्टीयरिंग और गियर नॉब, बॉडी के रंग के एयर वेंट्स, फ्लैट-बॉटम या डी-कट स्टीयरिंग, और ज्यादा प्रीमियम के लिए ड्यूल टोन डैशबोर्ड मिलता है। इसे आधुनिक डैशबोर्ड, फ्लोटिंग टचस्क्रीन और बेहतरीन प्लास्टिक के साथ स्मार्ट तरीके से डिजाइन किया गया है। रियर एसी वेंट्स, अच्छी अपहोल्स्ट्री, वॉयस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सनरुफ, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, कॉम्पैक्ट साइज के बाद भी हेड और लेग स्पेस में कंफर्ट काफी बढ़िया मिलता है।

स्पेक्सटाटा पंच
इंजन1.2 लीटर पेट्रोल
पावर87bhp
टॉर्क115Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-एएमटी
माइलेज18kmpl

सुरक्षा और माइलेज में किसी से कम नहीं

गाड़ी में सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस और GNCAP से क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। उधर, टाटा पंच के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 87bhp की ताकत और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज लगभग 18kmpl की रह सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories