मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमऑटोTata Punch Facelift: सिएरा के बाद टाटा का एक और धमाका, नई...

Tata Punch Facelift: सिएरा के बाद टाटा का एक और धमाका, नई पंच एसयूवी के इन 3 फीचर्स को नहीं कर सकते नजरअंदाज; दाम 6 लाख रुपये से कम

Date:

Related stories

Tata Punch Facelift: साल 2026 की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा दे दिया है। जी हां, जिस एसयूवी का छोटी फैमिली को लंबे अरसे से इंतजार था, वो लोहड़ी के दिन इंडिया में लॉन्च हो गई है। टाटा पंच फेसलिफ्ट माइक्रो एसयूवी ने दस्तक दे दी है। साथ ही वाहन कंपनी ने इस गाड़ी का दाम भी रिवील कर दिया है। नई पंच कार में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक को अपग्रेड किया गया है।

Tata Punch Facelift का दाम

कार कंपनी ने टाटा पंच फेसलिफ्ट एसयूवी को 6 लाख रुपये एक्सशोरूम से कम प्राइस पर लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी सीएनजी वेरिएंट के लिए 9.29 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा गया है।

Photo Credit: Tata Motors

एक्सटीरियर लुक बेहद आकर्षक

अगर टाटा पंच फेसलिफ्ट माइक्रो एसयूवी के अपग्रेड्स की बात करें, तो इसके बाहरी लुक में काफी बदलाव किए गए हैं। कार निर्माता ने इसमें नया फ्रंट फ्रेसिया, टेलगेट डिजाइन, एलईडी हेडलाइट्स, आई ब्रो शेप में एलईडी डीआरएलएस के साथ ग्लासी ब्लैक ट्रिम रखा गया है। साथ ही सिल्वर सराउंड के साथ अधिक मस्कुलर लुक दिया गया है।

कई सारे हाईटेक फीचर्स

इसके अलावा, टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी में नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 8 स्पीकर के साथ बढ़िया साउंड सिस्टम, सिंगल पेन सनरुफ, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंटस, क्रूज कंट्रोल और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, टीपीएमएस, हिल होल्ड कंट्रोल और चाइल्ड सेफ्टी एंकर्स देखने को मिलते हैं।

दमदार है नया टर्बो पेट्रोल इंजन

वहीं, टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें नया टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 120hp की ताकत और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह गाड़ी यह 0-100kmph की स्पीड 11.1 सेकंड में पकड़ लेती है।

स्पेक्सटाटा पंच फेसलिफ्ट
इंजन1.2 लीटर टर्बो
पावर120hp
टॉर्क170Nm
गियरबॉक्समैनुअल

टाटा पंच फेसलिफ्ट की बुकिंग हुई शुरू

कार कंपनी ने टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में आप अपने करीबी आधिकारिक टाटा डीलरशिप के पास जाकर या ऑनलाइन माध्यम से एसयूवी को बुक कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories