शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमऑटोTata Punch Facelift: हो गया खुलासा, हाईटेक खूबियां और इतने वेरिएंट में...

Tata Punch Facelift: हो गया खुलासा, हाईटेक खूबियां और इतने वेरिएंट में एंट्री लेगी नई पंच, क्या टर्बो पेट्रोल इंजन देगा धांसू माइलेज?

Date:

Related stories

Tata Punch Facelift: अगर आप कार बाजार पर नजर रखते हैं, तो आपको पता होगा कि इस साल को गाड़ियों का फेसलिफ्ट ईयर बताया जा रहा है। जी हां, कई वाहन कंपनियां अपने लोकप्रिय मॉडलों के अपग्रेड वर्जन को लाने की तैयारी कर रही हैं। इसमें टाटा मोटर्स का नाम भी शामिल है। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच काफी दमदार गाड़ी मानी जाती है। ऐसे में जल्द ही टाटा पंच फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। कार कंपनी ने इसके वेरिएंट्स और फीचर्स को रिवील कर दिया है।

Tata Punch Facelift जल्द लेगी तूफानी एंट्री

कार कंपनी ने बताया है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी को 13 जनवरी 2026 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में इसके लिए काफी कम दिन रह गए हैं।

टाटा पंच फेसलिफ्ट की संभावित कीमत

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग टाटा पंच फेसलिफ्ट एसयूवी का संभावित प्राइस 6 से 12 लाख रुपये के करीब निर्धारित की जा सकती है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर,आधारित है। इसकी सटीक इंफॉर्मेंशन के लिए लॉन्च तक का इंतजार करना होगा।

वेरिएंट्स और ढेर सारे हाईटेक फीचर्स की भरमार

कार निर्माता टाटा मोटर्स के मुताबिक, आगामी टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी को 6 वेरिएंट्स के साथ लाया जाएगा, जिसमें Smart, Pure, Pure+, Adventure, Accomplished और Accomplished+ S शामिल है। कंपनी ने बताया है कि आगामी एसयूवी में एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टेललाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंस इलेक्ट्रिक सनरुफ, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, एसी वेंट्स और आईआरए तकनीक दी जाएगी।

स्पेक्सटाटा पंच फेसलिफ्ट की लीक डिटेल्स
इंजन1.2 लीटर टर्बो
पावर88bhp
टॉर्172Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज25kmpl

कितना पावरफुल रह सकता है टर्बो पेट्रोल इंजन?

उधर, कार मेकर इससे पहले आधिकारिक टीजर में टाटा पंच फेसलिफ्ट एसयूवी में टर्बो पेट्रोल इंजन आने की झलक दिखा चुका है। इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 3 सिलेंडर के साथ आ सकता है। यह 88bhp की ताकत और 172Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह गाड़ी तकरीबन 25kmpl की माइलेज प्रदान कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी परफॉर्मेंस की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories