TVS iQube ST Electric Scooter: साल के अंत तक कई नामी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश कर सकती हैं। मगर क्या आप हाल-फिलहाल में किसी धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं? तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं। दरअसल, टीवीएस टू व्हीलर कंपनी ने कुछ टाइम पहले ही अपना दमदार और स्टाइलिश टीवीएस आईक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारा था। इसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ कमाल का मिलता है।
TVS iQube ST Electric Scooter Price
दो पहिया वाहन कंपनी टीवीएस के मुताबिक, टीवीएस आईक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 158834 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।
टीवीएस आईक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक स्कूटर का यूनिक डिजाइन
अगर आप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मोबिलिटी सेगमेंट में कुछ बढ़िया और नया तलाश रहे हैं, तो आपको TVS iQube ST Electric Scooter पसंद आ सकता है। टीवीएस ने इस स्कूटर को काफी प्रीमियम स्टाइल और अलग डिजाइन के साथ उतारा है। इसमें ड्यूल टोन सीट, पिलियन बैकरेस्ट, बैज इनर पैनल्स और 32 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज काफी खास बनाता है।
TVS iQube ST Electric Scooter Specifications
वहीं, टीवीएस आईक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 17.78cm की TFT टच डिस्प्ले मिलती है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दिन और रात के मोड मिलते हैं। कंपनी ने इसमें TBT नेविगेशन, OTA अपडेट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल-SMS अलर्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव इंडीकेटर स्टेटस, क्रैश एंड फॉल अलर्ट, रिवर्स पार्किंग असिस्ट और USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
स्पेक्स | टीवीएस आईक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक स्कूटर |
बैटरी | 5.3kWh |
रेंज | 212KM |
टॉप स्पीड | 82KMPH |
टॉर्क | 33Nm |
एक्सलेरेशन | 4.5 सेकेंड में 0 से 40KMPH की रफ्तार |
टीवीएस आईक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है धांसू बैटरी
उधर, TVS iQube ST Electric Scooter में 5.3kWh की बैटरी मिलती है। यह सिंगल चार्ज पर 212KM की रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड 82KMPH है। यह 4.5 सेकेंड में 0 से 40KMPH की रफ्तार पकड़ लेता है। फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर में एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलता है। आगे के पहिए में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।