Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोKia EV6 Electric Crossover की नींद उड़ाने आ रही Volkswagen ID.4 Electric...

Kia EV6 Electric Crossover की नींद उड़ाने आ रही Volkswagen ID.4 Electric Car! 500km की जबरदस्त रेंज से लगाएगी आग

Date:

Related stories

Volkswagen ID.4 Electric Car: जर्मनी की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Volkswagen भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को उतारने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होते ही तहलका मचने वाला है। Volkswagen ने एक कार्यक्रम के दौरान पहली बार इस इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया था। कंपनी ने Volkswagen ID.4 Electric Car को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में उतारने का फैसला लिया है। यह कार पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है और यह कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार का मुकाबला Kia EV6 Electric Crossover से हो सकता है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में।

ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम आती हैं भारत की ये सबसे सस्ती CNG कारें! माइलेज और फीचर्स के दम पर बनी किंग

Volkswagen ID.4 Electric Car

कहा जा रहा है कि इस कार में 82 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी जा सकती है जो 300 Bhp की पॉवर दे सकती है और 460 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। यह कार मात्र 6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई है और यह सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। इस ID.4 GTX की केबिन में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-वे पावर फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, Apple CarPlay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

BrandVolkswagen
ModelVolkswagen ID.4 Electric Car
Battery82 kWh
Max Power300 Bhp
Max Torque460 Nm
Riding range500 km in Single Charge
Top Speed180 kmph

क्या हो सकती है कीमत?

अगर इस कार की कीमत की बात करें तो बता दें कि इस कार की कीमत 50 लाख से 60 लाख रुपए हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार को जुलाई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

इंपोर्ट होगी Volkswagen ID.4 Electric Car

कहा जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार की सीमित संख्या में ही इंपोर्ट करेगी। इसके लिए कंपनी को 2500 कारों को इंपोर्ट करने की अनुमति मिली है। कंपनी का कहना है कि आने वाले पांच सालों में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों स्थानीय एसेंबली शुरू करने की तैयारी कर रही है।

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

Latest stories