2025 Tata Tiago NRG: अगर आप कोई सस्ती और अच्छी टिकाऊ गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं और आपका ध्यान Maruti Suzuki Swift कार पर जा रहा है तो, एक बार हाल ही में लांच हुई टाटा की नई हैचबैक कार टाटा टियागो एनआरजी को देख लीजिए. इसका स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स खरीदने को मजबूर कर देंगे. इस शानदार गाड़ी को सीएनजी और पेट्रोल दोनों फ्यूल वेरियंट में लॉन्च किया गया है. 13 मार्च को कंपनी की तरफ से इसे मार्केट में उतार दिया गया है .
2025 Tata Tiago NRG की कीमत
यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आई है. इसके साथ ही इसकी मजबूत बॉडी और किफायती कीमत आपको पसंद आ सकती है . इसे कंपनी ने 7.2 लख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 8.75 लाख के आसपास की कीमत चुकानी पड़ेगी. यह दोनों ही कीमत एक्स शोरूम है. 2025 Tata Tiago NRG गाड़ी का मुकाबला Maruti की गाड़ियों से है. इसके साथ ही उन तमाम गाड़ियों से है जो कि, 10 लाख से कम कीमत में आती हैं.
इसका ऑल ब्लैक इंटीरियर काफी शानदार है. केबिन में आपको कई सारे ऐसे शानदार स्मार्ट फीचर्स मिल जाएंगे जो कि आपको किसी महंगी और अच्छी गाड़ी का फील कराएंगे. आपको बता दें, इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 8.2 लाख रुपए तय की गई हैं. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से साथ आने वाली इसकी सीएनजी कार को भी खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि टाटा की 2025 Tata Tiago NRG में ऐसा क्या है जिसकी वजह से यह ग्राहकों की पहली पसंद बन सकती है.
2025 Tata Tiago NRG के फीचर्स
फीचर | 2025 Tata Tiago NRG |
टायर | 15-inch के टायर दिए गए हैं. |
ट्रांसमिशन | Manual and Automatic Transmission से लैस है. |
इंजन | 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है. |
पावर | 84.8 bhp की पावर देती है. |
स्मार्ट फीचर्स | 10.25-inch Touchscreen infotainment के साथ wireless Apple CarPlay मिल रहा है Android Auto connectivity के साथ Rear Camera की सुविधा मिल रही है. |
2025 Tata Tiago NRG सेफ्टी फीचर्स
इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए Dual Airbags के साथ Hill Hold Assist मिल रहा है. इसमें Rear Parking Sensors दी गई है. इसमें 3-Point ELR seat Belts और Electronic Stability Program की सुविधा मिल रही है.