Monday, May 19, 2025
HomeऑटोYamaha की MT 15 के सामने क्या नहीं टिक सकेगी Apache, Pulsar...

Yamaha की MT 15 के सामने क्या नहीं टिक सकेगी Apache, Pulsar जैसी धांसू स्पोर्ट Bikes? लुक के साथ जबरा है माइलेज

Date:

Related stories

Yamaha MT 15 Bike : देश की जानी मानी ऑटो कंपनी Yamaha देश में अपनी शानदार बाइक्स के लिए जानी जाती है। इस बाइक का माइलेज और लुक लोगों को काफी पसंद आचा है। यही कारण है कि, इस शानदार बाइक को खरीदने के लिए यूजर्स तुरंत ही टूट पड़ते हैं। इसके लुक की अगर बात करें तो Yamaha MT-15 बाइक में एलईडी पोजिशन लाइट्स आपको लगी हुई मिल जाएंगी। इसके साथ ही इसके फ्रंट में 282 mm और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक मिल जाएगा। फ्रेश डिजाइन के साथ आपको इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैँ। चलिए आपको इन्हीं के बारे में बताते हैँ। इसका मुकाबला Apache, Pulsar से है।

ये भी पढ़ें: YAMAHA E01 EV स्कूटर का लुक देख धड़क उठेगा दिल, रेंज और स्पीड देख लॉन्च होते ही खरीद लेंगे

Yamaha MT 15 के फीचर्स

लाइट्सएलईडी हेडलाइट, हाई-रेज्ड एलईडी टेल लाइट 
ब्रेकफ्रंट में 282 mm और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक
कलरस्यान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू , आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मेटैलिक ब्लैक कलर
डिजाइनग्राफिक्स, अग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी कैरेक्टर 
क्लस्टरम डिजिटल एलसीडी
डिस्प्लेएनिमेटेड टेक्स्ट डिस्प्ले
स्मार्ट फीचर्स वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस 
खास फीचर्समैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, किसी तरह की खामी, रेव डैशबोर्ड और रैंकिंग
इंजन155 cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन
पावर-टार्क10,000 rpm पर 18.4 ps की पीक पावर और 7,500 rpm पर 14.1 nm का पीक टॉर्क 
गियरबॉक्स शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स
क्लचअसिस्ट और स्लिप क्लच
कीमत250 लाख

Yamaha MT 15 में क्या है खास?

इस बेहतरीन बाइक की लगातार बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कंपनी Yamaha MT-15 Version 2.0 वर्जन को मार्केट में पेश किया है। इस बार इसके स्पोर्टी लुक के साथ इसे मार्केट में उतारा गया है। इस बाइक की कीमत 250 लाख रूपए है।

ये भी पढ़ें: BAJAJ PULSAR की बादशाहत को खत्म कर ROYAL ENFIELD HUNTER 350 ने गाड़े झंडे!, ऐसे बनी BIKE OF THE YEAR

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories