Elon Musk: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स है और अपने मनी मेकिंग आइडियाज के लिए लोग इनके कायल है। सपनों को उड़ान देने में महारथ हासिल रखने वाले Elon Musk भले ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ में करोड़ों युवाओं के आइडल है पर उनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही है। हाल ही में एलन मस्क पर उनकी बेटी विवियन जेना विल्सन ने जिस तरह के आरोप लगाए है वो बेहद हैरान करने वाले है और कहा जा सकता है एक चमकदार शख्सियत के पीछे कुछ ऐसे काले दाग भी है जो इनका पीछा नहीं छोड़ रहे है।
जेंडर सिलेक्टेड IVF तकनीक का इस्तेमाल करते Elon Musk
बता दें, Vivian Jenna Wilson ने खुलासा करते हुए बताया है कि उनके पिता Elon Musk बच्चे पैदा करने के लिए जेंडर सिलेक्टेड IVF तकनीक का इस्तेमाल करते है। इस इंजीनियरिंग तरीके के जरिए ये तय किया जा सकता है कि पैदा होने वाले बच्चे लड़के ही हो। जानकारी के लिए बता दें, विवियन जेना विल्सन बचपन में लड़के थे और उन्होंने अपने जेंडर चेंज कराया है।
जेंडर चेंज करने की वजह से बेटी को बिलकुल पसंद नहीं करते Elon Musk
एलन मस्क और Vivian Jenna Wilson के बीच रिश्ता बेहद खराब है, जहां एक तरफ विवियन कई बार अपने पिता पर गंभीर आरोप लगा चुकी है वहीं Elon Musk उनके जेंडर चेंज करने की वजह से उन्हें बिलकुल पसंद नहीं करते है। विवियन ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके जन्म से पहले उनका लिंग निर्धारित किया गया था और इस वजह से उन्हें अपनी जिंदगी में बहुत तकलीफें झेलनी पड़ी। उनके लिंग निर्धारण को खरीदा गया था और इनके लिए भुगतान किया गया जो कि नैतिक मूल्यों पर गहरा आघात है।
बता दें, भारत चीन , कनाडा में लिंग निर्धारण करना गैरकानूनी है पर अमेरिका में IVF प्रक्रिया के तहत जेंडर सलेक्ट करना लीगल है पर अक्सर इस बात पर सवाल उठाए जाते है। बता दें, साल 2022 में फोर्ब्स ने भी एलन मस्क के पांच बेटों के जन्म पर सवाल खड़े किए थे पर बताया था कि उन्होंने प्री इंप्लांटेंशन के वक्त इंजीनियरिंग एप्रोच का इस्तेमाल करके सिर्फ बेटे पैदा किए है।