Friday, December 13, 2024
Homeबिज़नेसRetirement Scheme: रिटायरमेंट के बाद हर साल बनाएं घूमने का प्लान, इन...

Retirement Scheme: रिटायरमेंट के बाद हर साल बनाएं घूमने का प्लान, इन स्कीम में निवेश कर पूरी करें अपनी सभी इच्छा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Retirement Scheme: आज कल हर कोई भविष्य के लिए निवेश करना चाहता है। ताकि रिटायरमेंट के बाद उन्हें पैसों के लिए परेशान न होना पडे। मौजूदा समय में माता पिता अपने बच्चों के भविष्य को सवारने के चक्कर में अपने लिए जमा करना भूल जाते है, जिसके बाद उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चलिए आपको बताते है कुछ ऐसी स्कीम के बारे में जिसमे आपका पैसा सुरक्षित रहेगा इसके अलावा आपको तगड़ा रिटर्न मिलेगा ताकि रिटायरमेंट के बाद पैसों को लेकर कोई परेशानी ना हो।

ईपीएफओं पेंशन स्कीम

आपको बता दें कि ईपीएफओ के द्वारा वेतनभोगी कर्मचारियों के मासिक योगदान पर रिटायरमेंट के वक्त एक बड़ा फंड उपलब्ध कराता है। गौरतलब है कि ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना भी चलाती है। अगर आपने इसमे 10 साल तक निवेश किया है तो आप पेंशन पाने के हकदार बन जाते है। हालांकि पेंशन आपके जमा राशि पर निर्भर करती है कि आपको कितनी राशि मिलेगी।

नेशनल पेंशन सिस्टम

रिटायरमेंट के बाद आप नेशनल पेंशन सिस्टम स्कीम में निवेश कर सकते है। बता दें कि एनपीएस एक मार्केट लिक्ंड स्कीम है जिसमे आप औसतन 10 प्रतिशत तक रिटर्न कमा सकते है। वहीं इस स्कीम में 18 साल से 70 साल तक निवेश किया जा सकता है। 60 साल के बाद आप पेंशन के हकदार बन जाएंगे। इसके अलावा मैच्योरिटी पूरा होने के बाद आप 60 प्रतिशत तक खाते से पैसा निकाल सकते है। बाकी का 40 प्रतिशत आप वार्षिकी के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

अटल पेंशन योजना के तहत मिलेगा लाभ

अटल पेंशन योजना के तहत आपको हर महीने एक तय अमाउंट दिया जाता है। सरकार द्वारा इस योजना को लॉन्च किया गया था। वहीं आप इसमे 18 साल से लेकर 40 साल तक निवेश कर सकते है। 60 साल के बाद इस योजना के तहत आपको 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये हर महीने पेंशन दिया जाता है। हालांकि यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपने कितना पैसा जमा किया है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत आप अधिकतम सालाना 9 लाख रूपये तक जमा कर सकते है। वहीं ज्वाइंट अकाउंट के तहत आप अधिकतम सालाना 15 लाख रूपये तक जमा कर सकते है। गौरतलब है कि यह पैसा आप 5 साल तक के लिए जमा कर सकते है। इस स्कीम पर 7.4 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है। इसके अलावा आप इस स्कीम के तहत हर महीने 10 हजार रूपये तक कमा सकते है।

म्यूचुअल फंड (एसआईपी) में निवेश

आजकल म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश का एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है। इस स्कीम में आप हर महीने पैसा निवेश कर सकते है। एक्सपर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के निवेश पर आपको 12 से 15 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है।

Latest stories