Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे यात्रियों को जल्द बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है। दरअसल कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की आईआरसीटीसी एप पर बुकिंग प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कटरा से श्रीनगर जाने में अभी करीब 7 घंटे का समय लगता है, वहीं इस रूट पर Vande Bharat Train संचालन के बाद सफर महज 3 घंटे का ही बच जाएगा। वहीं यह इतिहास में पहली बार होगा जब कटरा से श्रीनगर के बीच डायरेक्ट ट्रेन चलेगी। वहीं रेलवे द्वारा जल्द इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी, आईए बताते है इससे जुड़ी सभी जानकारी।
वैष्णो देवी आने वाले यात्री सीधे पहुंच सकेंगे कश्मीर
मालूम हो कि बड़ी संख्या में प्रतिदिन भक्त कटरा स्थित वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आते है, जिसके बाद वह सड़क के माध्यम से श्रीनगर के लिए रवाना होते थे, लेकिन अब वह कटरा से संचालन होने वाली Vande Bharat Train से सीधा श्रीनगर पहुंच सकेंगे, सबसे खास बात यह है कि महज 3 घंटे के अंदर कटरा से श्रीनगर के बीच सफर पूरा हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक 19 अप्रैल को पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, वहीं अबर खबर यह भी सामने आ रही है, इस ट्रेन की जल्द बुकिंग शुरू हो सकती है, आपको बताते है कैसे आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकेंगे।
जल्द शुरू होगी कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train की बुकिंग
आपको बता दें कि कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train शुरू होने के बाद अन्य राज्यों से श्रीनगर की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी, वहीं माना जा रहा है कि जल्द रेलवे इस बुकिंग शुरू करने जा रहा है, अगर टिकट बुकिंग प्रक्रिया की बात करें तो यात्री आईआरसीटीसी एप पर जानकार टिकट को बुक कर सकते है, वहीं अगर कोई ऑफलाइन बुकिंग करना चाहता है, तो वह टिकट केंद्र पर जाकर बुक कर सकेंगे।
कटरा श्रीनगर Vande Bharat Train चलने के बाद कारोबारियों को होगा फायदा
माना जा रहा है कि कटरा श्रीनगर Vande Bharat Train चलने के बाद पर्यटन क्षेत्र में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है, वहीं माना जा रहा है, कि इससे छोटे और बड़े कारोबारियों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। छोटे कारोबारी जैसे ड्राईफ्रूट का व्यापार करने वाले को जबरदस्त फायदा होगा, इसके अलावा अन्य कारोबारियों को भी फायदा मिलने की उम्मीद है। वहीं अगर कारोबारियों जैसे होटल मालिक, टैक्सी मालिक समेत अन्य कारोबार को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।