गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकेंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अब UP पहुंचे CM Kejriwal, SP सुप्रीमो...

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अब UP पहुंचे CM Kejriwal, SP सुप्रीमो अखिलेश यादव से मांगा समर्थन

Date:

Related stories

पंजाब में गठबंधन को छोड़ AAP के लिए समर्थन की अपील कर रहे CM केजरीवाल! क्या लोकसभा 2024 में बढ़ेंगी विपक्ष की मुश्किलें?

Punjab News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गठबंधन की बाधाओ से मुक्त नजर आ रहे हैं। दरअसल उन्होंने रविवार को पंजाब के बठिंडा में विकास क्रांति रैली की और राज्य के लोगों से आम आदमी पार्टी के समर्थन में खुली मांग कर डाली।

Delhi News: राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने की तैयारी, CM केजरीवाल व LG ने 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी

Delhi News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार लगातार सजग नजर आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व उपराज्यपाल (LG) वी के सक्सेना ने 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है।

CM Kejriwal: दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग मामले पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध लगातार जारी है। अध्यादेश को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक भारत भ्रमण कर चुके हैं। केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ वे विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं, ताकि इसे कानून बनने से रोका जा सके। इसी कड़ी में CM केजरीवाल आज समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे और अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगा।

अखिलेश बोले- ‘हम केजरीवाल के साथ’

मीडिया को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार एक तानाशाह के रूप में काम कर ही है। जब SC ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया तो केंद्र सरकार से ये सहन नहीं हुआ और उन्होंने अध्यादेश लाकर हमारा हक हमसे छीन लिया। उन्होंने कहा कि आज हम अखिलेश यादव से उनका समर्थन मागने आए हैं। वहीं, अखिलेश यादव ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन देने की हामी भरी। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इसका विरोध किया था। केंद्र सरकार अपनी नीतियां दूसरों पर थोपना चाहती है, ऐसे में हम इसका विरोध करते हैं।

इन नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात

केंद्र के अध्यादेश के विरोध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक विपक्ष के कई नेताओं से मिल चुके हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने बिहार के CM नीतीश कुमार से की थी। इसके बाद वे NCP प्रमुख शरद पवार, TMC प्रमुख और बंगाल की CM ममता बनर्जी, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, तेलंगाना के CM केसीआर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

क्या है मामला ?

बता दें कि दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चर रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग की पावर दिल्ली सरकार को दी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर SC के फैसले को पलट दिया। अध्यादेश के बाद ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार फिर उपराज्यपाल के हाथों में चला गया। अब दिल्ली सरकार इसी अध्यादेश के विरोध में विपक्ष का समर्थन जुटा रही है।

ये भी पढ़ें: MSP Hike: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, एमएसपी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, इन फसलों पर होगा फायदा

ये भी पढ़ें: Wrestler Protest: रंग लाई गृहमंत्री अमित शाह की मेहनत, अब जंतर-मंतर पर प्रदर्शन नहीं करेंगे पहलवान!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories