रविवार, मई 19, 2024
होमदेश & राज्यMP News: सामूहिक विवाह से पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाने पर छिड़ा विवाद,...

MP News: सामूहिक विवाह से पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाने पर छिड़ा विवाद, कांग्रेस ने बताया गरीबों का अपमान

Date:

Related stories

MP News: खुशखबरी! भोपाल में 19 मई को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन, जानें कैसे मरीजों को मिलेगा फायदा

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर, गुरुद्वारा कॉम्प्लेक्स टी.टी.नगर की ओर से 19 मई यानी रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

MP Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं लू का सितम! जानें मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज को लेकर क्या है IMD की रिपोर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। राज्य के कई इलाके ऐसे हैं जहां लू का सितम नजर आ रहा है तो कई इलाकों में काले बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार हैं।

MP Weather Update: बारिश के बाद अब मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ने के आसार, जानें क्या है IMD की रिपोर्ट

MP Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाको के प्रमुख राज्य मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से करवटें बदलता नजर आया है। इसी क्रम में बीते दो-तीन दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है।

MP News: Jyotiraditya Scindia की मां Madhavi Raje सिंधिया के निधन से पसरा मातम, कई दिग्गजों ने जताया शोक

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रियासत की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का आज निधन हो गया। उनके निधन से मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मातम फैल गया है।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट! कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार; देखें IMD की रिपोर्ट

MP Weather Update: उत्तर भारत के प्रमुख मैदानी राज्यों में से एक मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम ने एका-एक करवट बदले हैं। मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आज से 16 मई यानी गुरुवार तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरते भी नजर आ सकते हैं।

MP News: मध्य प्रदेश में सरकार की ओर से आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान दुल्हनों का प्रेगनेंसी टेस्ट करवाने पर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है और इसे गरीबों का अपमान बताया है. कांग्रेस ने सरकार ने पूछा है कि वे बताएं किसी अधिकार के तहत ये प्रेगनेंसी टेस्ट करवाए गए ?

वहीं, जब इस बारे में डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रेगनेंसी टेस्ट को लेकर प्रशासन की ओर से कोई निर्देश नहीं दिए गए थे. लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ दुल्हनों ने स्त्री रोग संबंधी समस्याओं की शिकायत की थी, जिसके बाद उनके किए गए थे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सिर्फ एनीमिया की जांच के निर्देश दिए गए थे.

कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं, इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जांच की मांग उठाई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान 200 महिलाओं का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में मध्य प्रदेश पहले ही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के मामले में देश में अव्वल है. ऐसे में इस मामले की जांच होनी चाहिए.

क्या है मामला

बता दें कि बीते शनिवार को अक्षय तृतीया के मौके पर डिंडोरी जिले के गदासराय में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 219 जोड़ों का विवाह होना था. इसी दौरान हुई मेडिकल जांच में कुछ दुल्हनों ने मासिक धर्म की समस्या के बारे में शिकायत की थी. जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टरों ने शिकायतें करने वाली महिलाओं की प्रेगनेंसी जांच का फैसला किया. टेस्ट के दौरान चार महिलाएं प्रेग्नेंट पाई गईं. जिसके बाद उन्हें शादी की इजाजत देने से इंकार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case: 11 जुलाई तक बढ़ी आशीष मिश्रा की जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘रोज नहीं हो सकती सुनवाई’

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories