Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीArvind Kejriwal Security Lapse: सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक!...

Arvind Kejriwal Security Lapse: सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक! नो फ्लाई जोन में नजर आया ड्रोन

Date:

Related stories

Delhi New CM: नतीजों के 10 दिन बाद भी BJP में सीएम फेस को लेकर उठा-पटक! पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने खोला मोर्चा; पढ़ें रिपोर्ट

Delhi New CM: दिल्ली चुनाव के नतीजे आए दस दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक भाजपा दिल्लीवालों को मुख्यमंत्री नहीं दे पाई है। मुख्यमंत्री को लेकर चल रही खींचतान को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

Arvind Kejriwal Security Lapse: प्रदेश के मुखिया अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। आज यानि मंगलवार को सीएम के घर के पास एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखा। गौर हो कि एक शख्स नो फ्लाई जोन में ड्रोन उड़ाता नजर आया, जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।

इसको लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि सीएम के घर के बाहर एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखा है। इसका वेरिफाई कर रहे हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस इसके बाद अलर्ट मोड पर है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पर JP Nadda ने साधा निशाना, कहा- ‘पार्टी छोड़ने वाला कोई भी नेता फला-फूला नहीं’

पिछले साल भी हुआ था हमला

गौर हो कि पिछले साल भी सीएम केजरीवाल के आवास पर हमला (Arvind Kejriwal Security Lapse) हुआ था। लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया था। साथ ही आवास के बाहर लगे बैरिकेड्स को तोड़ते हुए गेट तक पहुंच गए थे। घटना के बाद सीएम ने भी जमकर निशाना साधा था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और करीब 70 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी।

सीएम केजरीवाल ने साधा था निशाना

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मेरे घर पर हमला हुआ है। साथ ही तोड़फोड़ भी की गई है। इस तरह की गुंडागर्दी सही नहीं है। क्या ऐसे देश आगे बढ़ेगा? साथ ही उन्होंने कहा था कि देश के लिए हमारी जान भी हाजिर है। मैं महत्वपूर्णी नहीं हूं। मेरे लिए देश महत्वपूर्ण है। फिलहाल, आज हुए घटना का पुलिस जांच कर रही है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

Latest stories