Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: भाई की सगाई में नाचते-नाचते युवक का निकला दम, कुछ...

Delhi News: भाई की सगाई में नाचते-नाचते युवक का निकला दम, कुछ ही पल में खुशियों में छाया मातम

Date:

Related stories

Delhi News: कोरोना काल के बाद से अक्सर ये सुनने को मिल रहा है कि लोग अच्छे – भले रहते हैं और अचानक से उनकी मौत हो जाती है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें लोग अक्सर डांस करते रहते हैं और गिरते हैं उनकी मौत हो जाती है। ऐसा ही कुछ रविवार को राजधानी दिल्ली के बादली इलाके में हुआ है। जहां एक युवक अपने चचेरे भाई की सगाई में हस्ते – मस्ती करते हुए डांस कर रहा था और अचानक से गिरा उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक की लहार दौड़ने लगी।

सगाई में चचेरे भाई की मौत

दिल्ली के बादली इलाके में जहां एक परिवार में खुशियां मनाई जा रही थी वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसा हुआ की परिवार के लोग भी भौचक्के रह गए। बता दें कि दिल्ली के बादली इलाके के रहने वाले आकाश नाम के लड़के की मौत उस वक्त हो गई जब वह डीजे पर डांस कर रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक आकाश के पिता का नाम सच्चिदानंद है जो दिल्ली में ही नौकरी करते हैं। रविवार को आकाश के चचेरे भाई इंद्रजीत की सगाई चल रही थी।

पूरा परिवार बहुत खुश था लेकिन यह खुशी कुछ पल में आशुओं में बदल गई। बताया जा रहा है कि आकाश पूरी तरह से स्वस्थ्य था और पार्टी का इंज्वाय कर रहा था। तभी वहां लोगों को डीजे के सामने डांस करता देखकर वह भी गए और नाचने लगा और अचानक से गिरा बेहोश हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसको उठाकर तुरंत ही बगल के हॉस्पिटल में लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: BJP टिकट बंटवारे पर नहीं हो सका फैसला, संसदीय बोर्ड की बैठक आज

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस तरह की घटना उत्तर प्रदेश से और महाराष्ट्र से सामने आ चूका है। अभी कुछ समय पहले महाराष्ट्र में एक 18 साल की लड़की डांस कर रही थी वह भी अचानक से गिरी और उसकी मौत हो गई। ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश से भी सामने आया था जहां एक युवक अपने दोस्त की शादी में डांस कर रहा था वह भी अचानक से गिर गया और उनकी सांसे थम सी गई। इस युवक को उठाकर जब हॉस्पिटल लेकर जाया गया तो डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ेंःमहिलाओं के पहनावे पर बीजेपी नेता Kailash Vijayvargiya का विवादित बयान, बोले-‘शूर्पणखा की

 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories