Ghaziabad Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश में इस समय एकसाथ कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसमें गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे भी शामिल है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 380 किलोमीटर बताई जा रही है। साथ ही कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस एक्सप्रेसवे की वजह से यूपी के 2 प्रमुख औद्योगिक शहर काफी करीब आ जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे यूपी के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है। ऐसे में यह एक्सप्रेसवे कई जिलों के लिए नई उड़ान शुरू कर सकता है। इस एक्सप्रेसवे से 9 जिलों को आपस में कनेक्ट करने की योजना है।
Ghaziabad Kanpur Expressway से यात्रा का बचेगा टाइम
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे यूपी के गाजियाबाद और कानपुर शहर के बीच के सफर को काफी कम कर देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में इन दोनों के बीच 8 घंटे का वक्त लगता है। मगर इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से यह टाइम घटकर 5 घंटे का रह जाएगा। ऐसे में लोगों का 3 घंटे का टाइम बचने की संभावना है। साथ ही यात्रियों को कई सुविधाएं मिलने की भी उम्मीद है। जैसे कि इस एक्सप्रेसवे को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के तौर पर तैयार किया जा सकता है।

गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे से होंगे ये फायदें
यूपी के निर्माणाधीन Ghaziabad Kanpur Expressway के जरिए अलीगढ़, फर्रुखाबाद समेत कुल 9 जिले सीधे तौर पर कनेक्ट हो जाएंगे। इसमें गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर का नाम आता है। यह एक्सप्रेसवे इन जिलों से होकर गुजरेगा। ऐसे में इन सभी जिलों में जमीन के दाम तेजी के साथ ऊपर की ओर जा सकते हैं। साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं। इतना ही नहीं, एक्सप्रेसवे के जरिए इन जिलों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। ऐसे में स्थानीय कारोबारों में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे से दिल्ली-एनसीआर को भी लाभ
वहीं, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ghaziabad Kanpur Expressway के जरिए दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी सीधा फायदा होगा। दरअसल, गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के लिए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के लोगों को सीधा मार्ग मिल जाएगा। 4 लेन का यह एक्सप्रेसवे साल 2026 तक बनकर तैयार होने की आशंका है। हालांकि, अभी तक इस एक्सप्रेसवे के खुलने की कोई भी ऑफिशियल तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।