Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi में किसे बनाना चाहिए CM? 'IITian Baba' अभय सिंह ने सुझाया...

Delhi में किसे बनाना चाहिए CM? ‘IITian Baba’ अभय सिंह ने सुझाया ये चर्चित नाम; किरण बेदी का जिक्र कर कह दी बड़ी बात

Date:

Related stories

चुनावी दहलीज पर खड़े बिहार में Pawan Singh के नाम पर सिर फुटव्वल! BJP नेता ने किया खुलासा, क्या शीर्ष नेतृत्व Assembly Election से...

Pawan Singh: चुनावी दहलीज पर खड़े बिहार में सत्तारुढ़ BJP नेताओं के बीच सिर फुटव्वल तेज हो गई है। आरा से लोकसभा चुनाव हारे बीजेपी नेता आरके सिंह ने तो मानों अभी से ईंट से ईंट बजानी शुरू कर दी है।

IITian Baba Abhay Singh: ओशो और महात्मा गांधी पर विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर चुके आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का एक नया तड़कता-भड़कता बयान सामने आया है। आईआईटीयन बाबा अभय सिंह के एक बयान ने दिल्ली की राजनीति में तड़का लगाने का काम किया है। दरअसल, महाकुंभ 2025 में सुर्खियां बटोर रहे अभय सिंह ने दिल्ली के अगले सीएम को लेकर एक चर्चित नाम सुझाया है। IITian Baba Abhay Singh का कहना है कि नूपुर शर्मा को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। बाबा अभय सिंह ने इस दौरान किरण बेदी का भी जिक्र किया है। नूपुर शर्मा और किरण बेदी के बीच एक संक्षिप्त तुलना पेश कर आईआईटीयन बाबा ने दिल्ली सीएम के लिए नाम सुझाया है।

IITian Baba Abhay Singh ने मुख्यमंत्री के लिए सुझाया नूपुर शर्मा का नाम

समाचार चैनल ‘एबीपी न्यूज’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो रिपोर्ट जारी किया गया है। वीडियो में आईआईटीयन बाबा अभय सिंह को बोलते सुना व देखा जा सकता है। अभय सिंह का कहना है कि “मुझे दिल्ली में लग रहा है नूपुर शर्मा को सीएम बनाना चाहिए। क्या बोलते हो तुम लोग? बढ़िया होगी न? एक नारी सीएम बनेगी, वो भी शक्ति वाली नारी, सत्य वाली नारी चीफ मिनिस्टर। जैसे पहले ये किरण बेदी को ट्राइ कर रहे थे। बट किरण बेदी से बढ़िया नूपुर शर्मा है। वो (नूपुर शर्मा) धर्म के साथ भी है। किरण बेदी तो रेशनॉलिटी और उसमें अटक गई थीं।” IITian Baba Abhay Singh द्वारा दिल्ली के अगले सीएम के लिए सुझाया गया ये नाम, चर्चा का विषय बना हुआ है।

महाकुंभ आयोजन के बीच चर्चा में आया आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का नाम

गौरतलब है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के बीच आईआईटीयन बाबा का नाम सुर्खियों में आया है। अभय सिंह ने कभी शिव को लेकर अपना पक्ष रखा है तो, कभी वे खुद को भगवान कृष्ण और विष्णु के अवतार बताते हैं। IITian Baba Abhay Singh को लेकर कई तरह की थियरी सोशल मीडिया पर चल रही है। Maha Kumbh 2025 आयोजन के बीच आईआईटी बॉम्बे का जिक्र कर बाबा अभय सिंह ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। फिलहाल जूना अखाड़ा ने उनसे अपना पल्ला झाड़ लिया है। खबरों के मुताबिक, आईआईटीयन बाबा अभय सिंह महाकुंभ मेला छोड़कर भी जा चुके हैं, ताकि उनके परिजन उन तक न पहुंच पाएं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories