Wednesday, April 23, 2025
Homeख़ास खबरेंHaryana News: बड़ी खबर! किसान आंदोलन के बीच फसल ऋण पर ब्याज...

Haryana News: बड़ी खबर! किसान आंदोलन के बीच फसल ऋण पर ब्याज और जुर्माना माफ करेगी खट्टर सरकार, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

मिलेनियम सिटी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव और अस्पतालों का निर्माण! जानें कैसे पूर्व CM OP Chautala ने बदली हरियाणा की तस्वीर

OP Chautala: सड़कों पर फर्राटा भरती गाड़ियां, रंग-बिरंगी लाइटों से गुलज़ार पड़ा शहर। ये हरियाणा के गुड़गांव (साइबर सिटी) की बात हो रही है। पर क्या गुड़गांव शुरू से ऐसा था? यदि ऐसा नहीं था तो फिर गुड़गांव (Gurugram) को रंग किसने दी? इस तरह के तमाम सवालों का जवाब मिलने वाला है।

Farmers Protest: ‘पुलिस की तैनाती, इंटरनेट बंद!’ किसानों के ‘दिल्ली कूच’ से पहले आंदोलन स्थगित करने की बात क्यों बोले Anil Vij?

Farmers Protest: 'हमारी मांगे पूरी हो,चाहें जो मजबूरी हो।' हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर ये नारा तब और तेजी से गूंजा जब किसानों ने 'दिल्ली कूच' करने की हूंकार भरी। शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है।

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य का बजट पेश करते हुए 30 सितंबर 2023 तक फसल ऋण पर ब्याज माफी की घोषणा की है। आपको बता दें कि यह खट्टर सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। गौरतलब है कि इसी साल हरियाणा में विधानसभा के चुनाव भी होने है। वहीं किसान आंदोलन के बीच यह हरियाणा सरकार का एक मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करते हुए फसल ऋण पर ब्याज माफी की घोषणा की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा?

अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं फसल ऋण पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की घोषणा करता हूं यदि फसल ऋण 30 सितंबर, 2023 तक लिया गया था, और मूल राशि का भुगतान 31 मई, 2024 तक किया गया था। (Haryana News) बशर्ते कि किसान एमएफएमबी (मेरी फसल मेरा ब्योरा) के साथ पंजीकृत हो। मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 करोड़ लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कहा।

सरकार ने ड्यूटी के दौरान मरने वाले सैनिकों के परिवारों के लिए वित्तीय मुआवजे को दोगुना कर 1 करोड़ रुपये करने का भी फैसला किया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार 1 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लगभग 22.89 लाख परिवारों को हरियाणा (Haryana News) रोडवेज में 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा प्रदान करेगी, जिससे 84 लाख लोगों को लाभ होगा।

Haryana News
Farmer Protest

Haryana News: विपक्ष ने लगाया आरोप

बजट के दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने उनसे पूछा कि आप किसानों की बात करते हैं, फिर एनएसए क्यों लगाते हैं। इसका जवाब देते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा जितना किसान आपको प्रिय है उतने ही हमारे भी है। मैं किसान का बेटा हूं और में किसानों का दर्द समझ सकता हूं। (Haryana News) बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने कहा कि वह चल रहे किसान आंदोलन का हिस्सा रहे कुछ किसान नेताओं के खिलाफ एनएसए के प्रावधानों को लागू करने के पहले के फैसले को वापस ले रही है।

Latest stories