Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीIndependence Day 2023: लाल किला में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम,...

Independence Day 2023: लाल किला में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम, शहर में 10000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

Date:

Related stories

Independence Day 2023: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद पुलिस उपायुक्त जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने दी। ऐसे में देखा जाए तो लाल किले से लेकर पूरी दिल्ली में सुरक्षाबलों पर अहम जिम्मेदारी रहेगी।

वहीं बताया जा रहा है, इसके लिए सुरक्षाबलों ने जगह-जगह पर हाई रेजुलेशन वाले कैमरे के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चेहरे की पहचान करने वाला सिस्टम भी लगाया है। इसके अलावा एंटी सेबोटेज इन्वेस्टिगेशन एक्सेस कंट्रोल की टीम और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की टीम को भी तैनात किया है। ऐसे में देखा जाए तो 77 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी। इसके अलावा लाल किले पर स्पेशल रूप से व्यवस्था भी की गई है। ऐसे में माना जा रहा है, कि लाल किला 15 अगस्त को छावनी में तब्दील  हो जायेगा। 

पुलिस उपायुक्त जनसंपर्क अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी 

बता दें कि पूरा भारत 77 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाने जा रहा है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोग और लाल किले में होने वाले कार्यक्रम की मद्देनजर रखते हुए पुलिस उपायुक्त जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने बताया है कि, “वह वर्तमान में सुरक्षा प्रभारी (दिल्ली) हैं। उन्होंने दिल्ली की सुरक्षा के लिए पूरे सिटी में 10,000 सुरक्षाबलों समेत कई प्रमुख अधिकारियों को फील्ड में उतर दिया है। उन्होंने बताया की दिल्ली में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए ऐसा फैसला लिया जा रहा है।”  

15 अगस्त को दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त 

हर साल की तरफ इस बार भी दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां राजधानी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हैं। ऐसे में उनकी नजर पूरे दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर होगी। जानकारी के मुताबिक बीते रात 13 अगस्त से ही दिल्ली के अंदर भारी वाहनों एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा स्पेशल रूप से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी अन-ड्रेस (सिविल ड्रेस) में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मैदान (दिल्ली) में उतारे जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories