सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमदेश & राज्यMP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई AAP प्रत्याशियों की...

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई AAP प्रत्याशियों की लिस्ट, विजयवर्गीय के खिलाफ इस उम्मीदवार पर लगाया दाव

Date:

Related stories

BJP ने MP में इन दिग्गज नेताओं के काटे टिकट, क्या फिर उठेंगे बगावती के सुर; जानें राज्य का सियासी समीकरण

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत कई दिग्गज नेताओं के टिकट काटे गए हैं। टिकट कटने वालों में 3 मंत्री व 29 विधायकों के नाम शामिल हैं।

MP में तूल पकड़ रहा ‘मामा का श्राद्ध’ पोस्टर, कांग्रेस बोली-सहानुभूति के लिए झूठ बोलना बंद करे BJP; जानें पूरी खबर

MP News: मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर सूबे की सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'मामा का श्राद्ध' वाले पोस्टर का संज्ञान लेते हुए अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है।

MP Election News: CM फेस के अटकलों के बीच शिवराज का शक्ति प्रदर्शन, बोले- मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं?

MP News: मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है। इस क्रम में सत्तारुढ़ दल भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं। कोई कह रहा है कि भाजपा सीएम शिवराज को दरकिनार कर राज्य में नए सियासी समीकरण साधने की तैयारी में है।

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस क्रम में सत्तारुढ़ दल भाजपा के साथ विपक्षी खेमा भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश की 29 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसके तहत आम आदमी पार्टी ने अभिनेत्री चाहत मणि पांडे को दमोह विसधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं इंदौर-1 से भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ अनुराग यादव को उम्मीदवार के रुप में उतारा गया है।

बता दें कि ये आप की दूसरी लिस्ट है। इससे पहले आप ने 8 सितंबर को 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि आप अपने इस मंसूबे में कहां तक कामयाब होती है।

जारी हुई 29 प्रत्याशियों की लिस्ट

आप ने मध्य प्रदेश की 29 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस क्रम में मेहगांव से सतेंद्र भदोरिया, मलहरा से चंदा किन्नर, भोपाल उत्तर से मोहम्मद सऊद और कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ इंदौर-1 से अनुराग यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं सीधी विधानसभा क्षेत्र से आप ने आनंद मंगल सिंह को उम्मीदवार बनाया है जो कि भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक को टक्कर देंगे। बता दें कि रीति पाठक अभी सांसद हैं और भाजपा ने सीधी विधानसभा क्षेत्र को जीतने के लिए उन पर दाव लगाया है। अब इसको लेकर हा जा रहा है कि पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों के बाद आम आदमी पार्टी अपनी विस्तार हिंदी पट्टी इलाकों में भी करना चाहती है।

आप के इस कदम से गधबंधन पर पड़ सकता है असर

बता दें कि आप विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है। कांग्रेस भी इसी गठबंधन का मजबूत हिस्सा है और साथ ही राज्य की प्रमुख विपक्षी दल भी है। अब इसको लेकर कहा जा रहा है कि मध्य प्रेदश में आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशियों की लिस्ट से इसका असर गठबंधन पर भी पड़ सकता है। कांग्रेस सूबे की सभी विधानसभा सीटों मजबूती से लड़ने की तैयारी में है और ऐसे में उसके सहयोगी दल द्वारा उठाया गया ये कदम मध्य प्रदेश की सियासत को प्रभावित कर सकता है।

पहली बार MP के चुनावी मैदान में आप

बता दें कि आम आदमी पार्टी पहली बार मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। इससे पहले पार्टी गुजरात, पंजाब और यूपी जैसे राज्यों में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी है। इसमें पंजाब में पार्टी को सत्ता हाथ लगी थी तो वहीं गुजरात में भी आप को ठीक-ठाक वोट प्रतिशत प्राप्त हुए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि मधय प्रदेश के चुनावी मैदान में आप का अगला कदम क्या होगा और वो अपने मंसूबे में कहा तक सफल होती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें