Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida News: सेक्टर 63 में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, कई...

Noida News: सेक्टर 63 में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, कई झुग्गियां जलकर हुईं खाक

Date:

Related stories

हजारों इमारतें, 150 अरब डॉलर की संपत्ति, दर्जनों लोग! Los Angeles Wildfire की आगोश में क्या-क्या हुआ स्वाहा? आंकड़े चौका देंगे

Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग से हाहाकार मचा है। हजारों की संख्या में लोग अपना घर छोड़ विस्थापित होने को मजबूर हैं। सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया व अन्य कई तमाम जगहों पर अमेरिका में पांव पसार रही आग की चर्चा हो रही है।

Kuwait Fire में झुलसे मृतक का शव पहुंचने से गोरखपुर में मचा कोहराम, स्थानिय MLA ने UP सरकार से की खास मांग; जानें डिटेल

Kuwait Fire Tragedy: देश के विभिन्न हिस्सों में कुवैत अग्निकांड को लेकर बीते दिनों खूब सुर्खियां बनी थीं। दरअसल कुवैत के मुंगाफ नामक स्थान पर बीते बुधवार को छह मंजिला इमारत में भीषण आग लगी थी।

कुवैत अग्निकांड में मारे गए 45 मृतकों का शव लेकर कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचा विशेष विमान, जानें क्या है केरल सरकार की तैयारी?

Kuwait Fire: पश्चिम एशिया में स्थित एक संप्रभु राष्ट्र कुवैत में बीते दिनों भीषण आग लगने के कारण 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी तो वहीं कई बुरी तरह झुलसे थे। ताजा जानकारी के मुताबिक कुवैत अग्निकांड में मारे गए सभी 45 नागरिकों के शव को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा केरल के कोच्चि एययपोर्ट पर पहुंचा दिया गया है।

Haryana News: नूह में दर्दनाक हादसा, बीच सड़क पर बस में लगी आग; 8 यात्रियों की मौत व कई घायल

Haryana News: हरियाणा के नूह शहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसके कारण गुरुग्राम समेत आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। दरअसल नूंह के पास KMP (कुंडली, मानेसर, पलवल) एक्सप्रेसवे पर अज्ञात कारणों से एक बस में आग लग गई

Noida News: एनसीआर के प्रमुख क्षेत्र नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित बहलोलपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार खाना बनाते समय सिलेंडर फट जाने के कारण एक झुग्गी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगीं और आग ने तीन से चार झुग्गियों को अपने लपेटे में ले लिया। खबर है कि इस घटना में करीब 4 झुग्गियां जलकर खाक हुई हैं।

इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को भी दी गई जिसके बाद से ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।

ग्रामीणों की मदद से टला बड़ा हादसा

नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित बहलोलपुर गांव में लगे इस भीषण आग पर स्थानिय लोगों के सूझ-बूझ से काबू पाया गया। खबरों की माने तो इस मामले में स्थानिय ग्रामीणों की मदद से बड़े हादसे को टाला गया है। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग बुझाने में मदद की और आग की लपटों पर जल्द ही काबू पा लिया गया। इस हादसे को देखकर झुग्गियों में रह रहे लोगों ने पहले की अपने झुग्गियों को खाली कर दिया था जिससे की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं इस घटना से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन लगा पाना अभी मुश्किल है। हालाकि प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और आगे इस मामले में जो भी अपडेट आएगा उसे लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here