सोमवार, मई 13, 2024
होमदेश & राज्यPassport News: खुशखबरी! अब ऑनलाइन रिन्यू कर सकते है अपना पासपोर्ट, इन...

Passport News: खुशखबरी! अब ऑनलाइन रिन्यू कर सकते है अपना पासपोर्ट, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Passport News: आवेदकों को झांसा देकर लूट रहे हैं ये फर्जी पासपोर्ट वेबसाइट, जानें क्या है विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी

Passport News: तकनीक के इस बढ़ते दौर में साइबर ठगी का मामला तेजी से बढ़ता पाया जा रहा है। कहीं लोगों से ऑनलाइन माध्यम से की गई फ्रॉड संबंधी खबरें सामने आती हैं तो कहीं दस्तावेज के नाम पर उन्हें झांसा देकर लूटा जाता है।

Passport News: पासपोर्ट एक आभासी दस्तावेज़ है जिसे राष्ट्रीय पहचान के प्रमाण के रूप में जाना जाता है। छुट्टियों, रोजगार या शिक्षा के लिए दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। बता दें कि इसकी वैधता 10 साल तक की होती है इसके बाद इस रिन्यू कराना होता है। चलिए आपको बताते है कि आप घर बैठे कैसे अपने पासपोर्ट को रिन्यू करा सकते है। आईए आपको बताते है पूरा प्रोसेस। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो पासपोर्ट को 5 साल बाद रिन्यू कराना होता है।

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?

●मान्य पासपोर्ट।

●आपके वर्तमान पासपोर्ट के पहले और आखिरी पृष्ठ की फोटोकॉपी होनी चाहिए।

●ईसीआर/नॉन-ईसीआर पेज की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी।

●पते का प्रमाण।

●वैधता विस्तार पृष्ठ की फोटोकॉपी।

●किसी भी अवलोकन पृष्ठ की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी।

पासपोर्ट रिन्युअल फीस

●10 साल की वैधता वाले 36 पेज के पासपोर्ट के लिए 1500 रूपये का शुल्क देना पड़ता है।

●10 साल की वैधता वाले 60 पेज के पासपोर्ट के लिए 2000 रूपये का शुल्क देना होगा वही तत्काल में 2000 रूपये देने होंगे।

●18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 5 साल की वैधता वाले 36 पेज के पासपोर्ट फीस 1000 रूपये है। जबकि तत्काल के लिए 2000 रूपये देने होंगे।

Passport News: पासपोर्ट का ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें

●पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाएं।

●यदि पंजीकरण पूरा हो गया है, तो अपनी आईडी के साथ लॉगिन करें।

●लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ पोर्टल तक पहुंचें।

●इसके बाद ‘नए पासपोर्ट के लिए आवेदन/पासपोर्ट पुनः जारी करने के लिए आवेदन करें’ विकल्प पर टैप करें।

●इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज सही हैं वाले विकल्प पर क्लिक करें।

●फिर भुगतान और शेड्यूल विकल्प चुनें।

●इसके बाद पेमेंट पूरा करें।

●इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।

●फिर एप्लिकेशन प्रिंट का विकल्प चुनें।

इसके बाद, सभी आवश्यक दस्तावेजों और अपने जमा किए गए आवेदन के साथ निर्धारित तिथि पर निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाएं।

Latest stories