शनिवार, मई 18, 2024
होमदेश & राज्यपंजाबPunjab में CM Mann का मिशन रोजगार! 40000 से अधिक युवाओं को...

Punjab में CM Mann का मिशन रोजगार! 40000 से अधिक युवाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Punjab News: CM मान की रैलियों में उमड़ रहा जनसैलाब, 13-0 से लोक सभा चुनाव जीतने का दावा; जानें डिटेल

Punjab News: पंजाब की सभी 13 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी चुनावी परिणाम को लेकर बड़े-बड़े दावे कर कर रही है।

Punjab News: मान सरकार के खास पहल से किसानों तक पहुंच रहा नहर का पानी, जानें कैसे आसान हुई सिंचाई

Punjab News: उत्तर भारत के प्रमुख कृषि प्रधान राज्यों में से एक पंजाब में किसानों की खेतों तक अब नहर का पानी आसानी से पहुंच रहा है।

Punjab News: मान सरकार ने केन्द्र को लिखा पत्र, रबी फसलों के MSP बढ़ाने की हुई मांग; जानें कैसे किसानों को मिलेगा फायदा

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी लगातार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लेती है।

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (CM Mann) के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार युवाओं के हित में फैसले लेते नजर आ रही है। इस क्रम में पंजाब (Punjab) के युवाओं को राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र (नौकरी) दिया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री (CMO) दफ्तर द्वारा जारी किए गए वीडियो की मानें तो मान सरकार ने अब तक राज्य के 40000 से अधिक युवाओं को मिसन रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र दिया है। इसके तहत सरकार के विभिन्न विभागों में युवाओं को नौकरी दी गई हैं। सीएम भगवंत मान (CM Mann) का दावा है कि पंजाब सरकार युवाओं को नौकरी देने का ये क्रम बरकरार रखेगी जिससे की उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

CM Mann का मिशन रोजगार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इन दिनों राज्य में मिशन रोजगार चला रहे हैं। इस कड़ी में सूबे के विभिन्न हिस्सों से आने वाले युवाओं को स्थाई रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। Punjab CMO के आधिकारिक हैंडल द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार राज्य सरकार ने अब तक के अपने शासन काल में 40000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। इसमें बीते दिन ही CM Mann द्वारा सहकारी बैंक के 520 नवनियुक्त क्लर्क सह डाटा एंट्री ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र दिया गया। सीएम मान का दावा है कि उनकी सरकार Punjab के युवाओं को नौकरी देने का ये क्रम जारी रखेगी जिससे की उनके साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बल मिल सके।

Punjab के युवाओं का प्रोत्साहन

CM Mann लगातार राज्य के युवाओं को प्रोत्साहित करते नजर आते हैं। इस कड़ी में नौकरी के योग्य युवाओं को नियुक्ति पत्र तो वहीं युवा खिलाड़ियों को सम्मान राशि देकर उनका प्रोत्साहन किया जाता है। सीएम मान के आधिकारिक Social Media हैंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गेम्स वतन Punjab के सीजन-2 में शामिल रहे विजेता खिलाड़ियों को 8.30 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई है। सीएम मान का दावा है कि इस धनराशि के मिलने से खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बरकरार रहेगा और आगामी समय में और भी युवा खेल व रोजगार के अन्य माध्यम से जुड़ने के लिए इच्छुक रहेंगे।

CM Mann ने इस धनराशि को जारी करने के साथ ही सभी युवाओं को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories