शनिवार, मई 18, 2024
होमदेश & राज्यतेलंगाना में KCR पर बरसे Rahul Gandhi, कहा- यहां सिर्फ एक परिवार...

तेलंगाना में KCR पर बरसे Rahul Gandhi, कहा- यहां सिर्फ एक परिवार का राज, CM को जनता की कोई परवाह नहीं

Date:

Related stories

Lok Sabha Election 2024: कन्नौज में घिरी BJP, Rahul Gandhi के साथ पूर्व CM अखिलेश ने भी साधा निशाना; जानें डिटेल

Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोकसभा चुनाव की धूम है। इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दल अपनी पूरी उर्जा के साथ प्रसार-प्रचार में जुटे हैं।

Rahul Gandhi: वाइंस चांसलर्स की नियुक्ति पर बोल कर बुरे फंसे राहुल गांधी! जानें क्यों हो रही कार्रवाई की मांग?

Rahul Gandhi: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोकसभा चुनाव की चर्चा हो रही है। बता दें कि मंगलवार यानी 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है।

Rahul Gandhi: मुश्किलों में राहुल गांधी! जानें क्यों हो रही पर्चा खारिज करने की मांग?

Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निकट बसा शहर रायबरेली इन दिनों खूब चर्चाओं में है। दरअसल रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान मे हैं।

Rahul Gandhi: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के प्रचार अभियान में जुट गए हैं। गुरुवार (19 अक्टूबर) को तेलंगाना में भूपालपल्ली से पन्नूर गांव तक कांग्रेस ने एक चुनावी यात्रा निकाली। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री केसीआर चुनाव हारने वाले हैं। क्योंकि इस बार लड़ाई राजा और प्रजा के बीच है। उन्होंने कहा कि आप चाहते थे तेलंगाना में जनता का राज हो, लेकिन यहां सिर्फ एक परिवार का राज हो गया है।

CM को जनता की कोई परवाह नहीं

राहुल ने कहा कि एक ही परिवार तेलंगाना को नियंत्रित करता है। CM अपने कामों में मस्त हैं। उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आज तेलंगाना देश के सबसे भ्रष्ट राज्य की सूची में आता है। उन्होंने कहा कि AIMIN, BRS और बीजेपी तीनों मिले हुए हैं।

‘KCR के पीछे क्यों नहीं है ED-CBI’

उन्होंने कहा कि देश में इन दिनों राजनीतिक पार्टियों को डराने के लिए उनके पीछे ED-CBI लग दी जाती है। लेकिन, क्या कोई बता सकता है की तेलंगाना के मुख्यमंत्री के पीछे क्यों कोई एजेंसी नहीं लगी। क्योंकि ये सब मिले हुए हैं। बता दें कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों का दावा है कि ईडी का इस्तेमाल जानबूझकर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है।

रामप्पा मंदिर पहुंचे थे राहुल-प्रियंका

बता दें कि बुधवार को राहुल और प्रियंका तेलंगाना की यात्रा पर आए थे। तेलंगाना पहुंचते ही दोनों मुलुगु जिले में रामप्पा मंदिर पहुंचे थे। यहां पूजा-अर्चना के बाद दोनों नेताओं ने रोड शो भी किया था। जिसके बाद देर शाम प्रियंका वापस दिल्ली लौट गईं थी। दूसरी ओर, राहुल यहां तीन दिनों तक रहेंगे।

20 अक्टूबर तक तेलंगाना दौरे पर राहुल

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, राहुल का 19 अक्टूबर को सरकारी स्वामित्व वाली खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के कर्मचारियों से मिलने और पेद्दापल्ली और करीमनगर में बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम है। 20 अक्टूबर को जगतियाल में किसान रैली के अलावा वह आर्मूर और निजामाबाद में पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें