Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: यूपी सरकार ने SC/ST छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, छात्रवृत्ति...

UP News: यूपी सरकार ने SC/ST छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, छात्रवृत्ति के जरिए इतनी दी जाएगी धनराशि  

Date:

Related stories

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। खबरों की मानें तो यूपी सरकार SC/ST छात्रों को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है। ऐसे में यह जानना बहुत अहम हो जाता है, कि आखिरकार किन छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने वाली है। साथ ही इसके लिए क्या अहर्ता मांगी गई है। और इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात छात्रों को योगी सरकार कितनी स्कॉलरशिप देने वाली है। 

स्कॉलरशिप के जरिए योगी सरकार लाना चाहती है शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति  

देखा जाए तो सभी प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक से एक कल्याणकारी योजनाएं  (स्कीम) लाते रहते हैं। ऐसे में योगी सरकार भला कहां पीछे रहने वाली है। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर SC/ST छात्रों को पठन-पाठन की मदद के लिए स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है सरकार छात्रों को 3,500 रुपये सालाना देने की बात कही है। यह छात्रवृत्ति कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाएगी। 

क्या है अर्हता और कैसे करना होगा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

छात्रों को आवेदन के लिए जरा सी भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको आवेदन से लेकर अर्हता क्या मांगी गई है सब बताने वाले है। दोस्तों बता दें कि छात्रवृत्ति के लिए अर्हता में सबसे बड़ी बात आयु-सीमा की है। रिपोर्ट्स की मानें तो 12 से 20 वर्ष के बीच जिन छात्रों की आयु होगी। वही छात्र आवेदन की स्थिति में होंगे। 20 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों की आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। 

इसके अलावा छात्र SC/ST होना चाहिए। साथ ही वह 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ता भी हो। इसके अलावा इसमें उम्मीदवार छात्र की पिछली कक्षा में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने जरूरी भी है।  ऐसे में रही बात आवेदन की तो इस वर्ष से ऑनलाइन आवेदन किए जायेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here