गुरूवार, जुलाई 25, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशसंजीव बालियान के आरोपों पर बिफर पड़े संगीत सोम, लोकसभा चुनाव हारे...

संजीव बालियान के आरोपों पर बिफर पड़े संगीत सोम, लोकसभा चुनाव हारे पूर्व मंत्री को दी नसीहत; जानें डिटेल

Date:

Related stories

UP News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा; जानें कब होगा एग्जाम?

UP News: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जाएगी।

‘मुसलमानों को BJP से नफरत…!’ Ayodhya में पार्टी की हार पर संविधान को लेकर क्या बोले Vikas Divyakirti? देखें वीडियो

Vikas Divyakirti Viral Video: एक पूर्व सिविल सेवक, शिक्षक, लेखक एवं व्याख्यात यूट्यूबर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इन दिनों खूब सुर्खियों में है। उन्होंने बीते दिनों समाचार एजेंसी एएनआई पर स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया जिसमें अयोध्या में BJP की करारी हार को लेकर विकास दिव्यकीर्ति ने कई पहलुओं पर बात की।

Kanwar Yatra 2024: नेमप्लेट विवाद के बीच RLD चीफ Jayant Chaudhary की प्रतिक्रिया, बोले- ‘क्या कुर्ते पर भी लिखे नाम’

Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में 'योगी सरकार' की ओर से एक निर्देश जारी कर स्पष्ट किया गया कि कांवड़ रूट वाली सभी दुकानों पर नेमप्लेट लगे होने चाहिए। दावा किया गया कि ये फैसला कांवड़ियों (Kanwar Yatra 2024) की आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Narendra Modi: क्या अगले दशक तक देश की कमान संभालेंगे PM मोदी? Vikas Divyakirti के ये दावे Congress को कर देंगे हैरान!

Narendra Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनाधार का कोई जवाब ही नहीं। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों के अंदर उनके प्रति गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। पीएम मोदी (Narendra Modi) चाहें देश के किसी हिस्से में दौरे पर चले जाएं या विदेश के दौरे पर हों उनके समर्थकों का उत्साह देखने लायक होता है।

Sonu Sood: कांवड़ यात्रा ‘नेमप्लेट’ वाले फैसले पर तंज कस फंसे सोनू सूद, ट्रोलिंग के बाद जारी की सफाई; जानें क्या कहा?

Sonu Sood: सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से प्रारंभ होगा, हालाकि इसको लेकर चर्चाओं का दौर बीते कुछ दिन पहले से ही शुरू हो गया है। आधुनिक युग के सबसे व्यस्त प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर सावन में निकलने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर भी खूब चर्चाएं हैं।

Sanjeev Balyan: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा के बाद केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) की नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया है। इसके तहत मंत्रियों के विभाग भी बांटने के साथ कार्यभार संभाल लिए गए हैं और विभागीय कार्य प्रणाली शुरू कर दिया गया है। हालाकि पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव हारे पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान व सरधना सीट से पूर्व विधायक संगीत सोम के बीच सियासी रार बढ़ती जा रही है।

ताजा जानकारी के अनुसार संगीत सोम ने पूर्व मंत्री संजीव बालियान द्वारा लगाए गए कई गंभीर आरोपों पर पलटवार किया है। संगीत सोम ने मेरठ कैंट स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया है कि भाजपा को सरधना में जीत मिली है जबकि संजीव बालियान अपने ही क्षेत्र बुढ़ाना और चरथावल में हार गए हैं। उन्हें अपने हार की समीक्षा करनी चाहिए और वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए बयानबाजी से बचना चाहिए।

पूर्व विधायक संगीत सोम का पलटवार

पश्चिमी यूपी की सियासत में इन दिनों पारा चढ़ता नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री संजीव बालियान की हार के बाद बीजेपी में आंतरिक कलह तेजी से बढ़ा है। इन तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच आज मेरठ की सरधना सीट से पूर्व विधायक संगीत सोम ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है।

संगीत सोम ने कहा कि “मुझे समुद्र किनारे घर बनाने का शौक है, मैं पत्थर हूं और किनारा ही मेरा ठिकाना है।” उन्होंने ये भी कहा कि “भाजपा सरधना विधानसभा क्षेत्र से जीती है जबकि पार्टी के प्रत्याशी को बुढ़ाना और चरथावल में हार मिली है। ऐसे में संजीव बालियान को बयानबाजी करने के बजाय अपने हार की समीक्षा करनी चाहिए।”

संगीत सोम ने ये भी कहा कि पूर्व की सरकार (सपा) में उन पर कई फर्जी मुकदमे दर्ज हुए और उन्हें जेल भी भेजा गया। ऐसे में वे कैसे सपा का साथ दे सकते हैं। संजीव बालियान द्वारा लगाए गए आरोपों पर संगीत सोम ने स्पष्ट किया है कि “मैं बीजेपी का सच्चा कार्यकर्ता हूं और मेरे लिए पार्टी सर्वोपरि है। ऐसे में पार्टी के साथ गलत करने की सोच भी नहीं सकता।”

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने लगाए थे गंभीर आरोप

भारत सरकार में पूर्व मंत्री व मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव हार चुके संजीव बालियान ने बीते दिन प्रेस वार्ता कर इशारो-इशारो में सरधना से विधायक रहे संगीत सोम पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

संजीव बालियान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने हार को लेकर कहा कि “इसके पीछे मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण के साथ जयचंदों का भी हाथ रहा है। इन लोगों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को खुल कर चुनाव लड़वाया है। पार्टी को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए।” सियासी टिप्पणीकारों का दावा है कि संजीव बालियान के ये आरोप सरधना पूर्व विधायक के लिए थे।

संजीव बालियान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ‘बालियान’ नामक एक्स यूजर के पोस्ट को रिपोस्ट किया है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि “मेरा पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समुंदर हूँ वापस लौटकर जरूर आऊँगा।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories