रविवार, मई 12, 2024
होमदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: चार धाम के लिए खतरा बनी जालिम बारिश,  तबाही के...

Uttarakhand News: चार धाम के लिए खतरा बनी जालिम बारिश,  तबाही के बाद प्रमुख Highway हुए बंद

Date:

Related stories

Uttarakhand News: देखा जाए तो उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा कहर बनकर टूट रही है। ऐसे में हर-दिन लोगों की भूस्खलन सड़क, दुर्घटना और कड़कती बिजली की चपेट में आने से लोग मारे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। इस चीज को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चार-धाम जाने वाले प्रमुख मार्गों को बंद करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है, इन मार्गों पर 100 से अधिक जगहों पर भू-धसाव जैसे स्थिति देखने को मिली है। ऐसे में अब लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है।        

चार धाम जाने वाले प्रमुख Highway पर आवाजाही के लिए रोक

मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई मंगलवार को उत्तराखंड के चार धाम जाने वाले प्रमुख Highway को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है, गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ जाने वाले सड़क मार्ग को भारी बारिश और भूस्खलन और मलबा के ढ़ेर होने के चलते जगह-जगह पर आवाजाही के लिए रोक लगा दिया गया है। वहीँ ख़बरों की मानें तो सिरोहबगड़ में भी हाईवे को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई है। ऐसे में देखा जाए तो फ़िलहाल अभी केदारनाथ जाने वाले मार्ग को ही खोला गया है। 

सीएम धामी के बैठकों का दौर जारी 

एक तरफ बारिश अपना विकराल रूप दिखा रही है, तो वहीं उत्तरखंड की लगभग सभी छोटी-बड़ी नदिया खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं। ऐसे में उत्तराखंड की सरकार पर दोहरी मार पड़ रही है। सीएम धामी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव है, इसके अलावा वह बैठक कर अधिकारियों को लगातार निर्देशित कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “ आज देर सायं आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति एवं आपदा प्रबंधन हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया। मौसम विभाग द्वारा विभिन्न जनपदों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों एवं NDRF व SDRF की टीमों को सक्रियता के साथ प्रत्येक परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं” 

इसके अलावा सीएम धामी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी बात की। आपको बता दें हिमाचल में भी बारिश अपना कहर बरपा रही है। ऐसे में सीएम धामी ने इस बात की पुष्टि अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण हुई क्षति के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री श्री @SukhuSukhvinder जी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें उत्तराखण्ड सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।” 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories