सोमवार, मई 20, 2024
होमदेश & राज्यउत्तराखंडChar Dham Yatra 2024 के लिए तेज हुई तैयारियां, फूलों से सजा...

Char Dham Yatra 2024 के लिए तेज हुई तैयारियां, फूलों से सजा केदारनाथ धाम; देखें वीडियो

Date:

Related stories

Char Dham Yatra 2024: पुनर्निर्माण के बाद बढ़ेगी बद्रीनाथ धाम की भव्यता, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। दरअसल देवभूमि में चार धाम यात्रा 2024 की शुरूआत हो चुकी है जिसको लेकर भारी संख्या में भक्त यहां पहुंच रहे हैं और चार धाम यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं।

Char Dham Yatra 2024 को लेकर CM Dhami की बड़ी बैठक, जारी हुए कई अहम निर्देश; जानें डिटेल

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों खूब भीड़ देखी जा रही है। दरअसल देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग चार धाम यात्रा 2024 में शामिल होने के लिए उत्तराखंड की ओर रवाना हो रहे है।

Char Dham Yatra 2024 को लेकर गौरीकुंड में भीषण जाम, यहां देखें ट्रैफिक में फंसी गाड़ियों की कतारें

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। दरअसल चार धाम यात्रा 2024 को लेकर देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु उत्तराखंड की ओर रवाना हो रहे हैं।

Char Dham Yatra 2024 की शुरूआत के साथ मुश्किल में श्रद्धालु, अब तक 11 लोगों की मौत: जानें प्रशासन का पक्ष

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों चहल-पहल का माहौल है। दरअसल चार धाम यात्रा 2024 के शुरू होने के बाद भारी संख्या में तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच कर केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री व यमुनोत्री में दर्शन पूजन करना चाहते हैं।

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के सुदूर पर्वतीय इलाको में स्थित बाबा केदारनाथ धाम की पवित्र स्थली को सजाने-सवारने का क्रम शुरू हो गया है। ताजा जानकारी के अनुसार दिनांक 10 मई यानी शुक्रवार बाबा केदारनाथ धाम में कपाट खुलेगा। इसके तहत देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु चार धाम यात्रा के जरिए केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

चार धाम यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों के बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे देखा जा सकता है कि केदारनाथ मंदिर को कई क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के मुताबिक केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुलेंगे।

फूलों से सजा केदारनाथ धाम

सनातन संस्कृति में हिमालय की चोटियों पर स्थित केदारनाथ धाम की विशेष मान्यता है। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले हिंदू जनमानस के लिए केदारनाथ धाम आस्था का प्रतीक है। हर वर्ष चार धाम यात्रा की शुरूआत के साथ भारी संख्या में भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन-पूजन करते हैं। ऐसे में वर्ष 2024 में भी चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने केदारनाथ धाम से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है जिसमे देखा जा सकता है कि प्रवेश द्वार के साथ मंदिर को भी रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है।

शुरू हुआ तीर्थयात्रियों का आगमन

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि 10 मई यानी शुक्रवार को चार धाम यात्रा के प्रमुख धार्मिक स्थल गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं। वहीं बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई यानी रविवार को खुलेंगे।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से तीर्थयात्रियों का आगमन भी शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि तीर्थयात्री अपने पीठ पर सामान लाद कर धीरे-धीरे रास्तों पर आगे बढ़ रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories