शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमदेश & राज्यउत्तराखंडमॉनसून से पहले CM Dhami की समीक्षा बैठक, आपदा प्रबंधन व संवेदनशील...

मॉनसून से पहले CM Dhami की समीक्षा बैठक, आपदा प्रबंधन व संवेदनशील जिलों के लिए जारी हुए अहम निर्देश; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Uttarakhand Viral Video: यमुनोत्री धाम में उफान पर यमुना नदी! पानी के सैलाब से क्षतिग्रस्त हुए भवन; देखें खौफनाक वीडियो

Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण बारिश का दौर जारी है। यही वजह है कि देवभूमि के विभिन्न हिस्सों से नदियों के उफान पर होने की सूचना मिल रही है।

Uttarakhand News: पहाड़ों में रेल सेवा का विस्तार कर नए रूट का जाल बिछाएगी धामी सरकार! जानें कैसे लोगों को होगा फायदा?

Uttarakhand News: उत्तराखंड को अमूमन पहाड़ों की भूमि भी कहते हैं क्योंकि यहां के ज्यादातर शहर या कस्बे पहाड़ी इलाकों में ही बसते हैं। पहाड़ों की वजह से ही उत्तराखंड (Uttarakhand News) में रेल नेटवर्क की कमी पाई जाती है जिससे शहरों को एक-दूसरे से जोड़ने में दिक्कत होती है।

Uttarakhand News: Kedarnath Dham दर्शन को जा रहे भक्तों पर टूटा आफत का पहाड़! भूस्खलन से 3 लोगों की मौत; आधा दर्जन घायल

Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में सुदूर पर्वतीय इलाकों में बसे केदारनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ के दर्शन हेतु जा रहे भक्तों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है।

Uttarakhand News: ‘विवाद भड़काना उनकी आदत’, शंकराचार्य स्वामी पर बरसे केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष; जानें क्या कहा?

Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों केदारनाथ धाम को लेकर अलग ही सनसनी मची है। बीते दिनों ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ मंदिर से चोरी हुए सोना का जिक्र किया था।

Uttarakhand News: ‘केदारनाथ मंदिर से 228 KG सोना गायब, इसकी जांच क्यों नहीं’, आखिर अब क्यों भड़क गए शंकराचार्य?

Uttarakhand News: 10 जुलाई का दिन राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के इलाकों में रहने वाले बाबा केदार के भक्तों के लिए बेहद खास था। दरअसल इसी दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के बुराड़ी में श्री केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर केदारनाथ मंदिर का भूमिपूजन किया।

Uttarakhand News: उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए राज्य को 3 हिस्सों में बांटा गया है। इसमें हिमालय, शिवालिक और तराई जैसे भौगोलि क्षेत्र हैं। देवभूमि की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि इस राज्य के लिए मॉनसून एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आता है। इसी क्रम में राज्य सरकार पहले ही मॉनसून को लेकर अपनी तैयारियां कर लेती हैं जिससे कि राज्य को किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से बचाया जा सके।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसी क्रम में आज मॉनसून सीजन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। सीएम धामी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मॉनसून सीजन के दौरान आपदा प्रबंधन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं अल्मोड़ा जैसे बेहद संवेदनशील जिले के लिए भी सीएम धामी की ओर से अहम निर्देश जारी किए गए हैं।

मॉनसून सीजन को लेकर समीक्षा बैठक

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मॉनसून सीजन से पहले ही आपदा प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। सीएम धामी ने आज आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान ही निर्देश जारी किया कि संबंधित विभाग के सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी कार्य निश्चित समयावधि के दौरान पूर्ण किए जाएं।

सीएम धामी ने इसके साथ ही मॉनसून सीजन के लिहाज से संवेदनशील जिले अल्मोड़ा को लेकर कहा कि आपदा के दृष्टिगत से ये जिला बेहद संवेदनशील है। ऐसे में यहां मॉनसून सीजन के दौरान विशेष रूप से राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) टीम की तैनाती की जाए। इसके अलावा सीएम धामी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 15 जून से पूहले ही नालियों, सिंचाई गूलों और नहरों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं जिससे कि मॉनसून सीजन में जल जमाव की समस्या ना हो सके।

देवभूमि के लिए बड़ी चुनौती है मॉनसून

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट किया है कि पहाड़ी राज्य होने के कारण, देवभूमि के लिए मॉनसून एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में पिछले वर्ष जिन स्थानों पर अधिक आपदा आई थी, उन स्थानों को चिन्हित कर और वहां आपदा से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा आपदा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ बंद सड़कों को खोलने के लिए जगह-जगह जेसीबी की तैनाती की जाए।

सीएम धामी ने इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट पर रहने को कहा है। सीएम धामी का कहना है कि अगर जरुरत पड़े तो पहाड़ी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को एयर लिफ्ट करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। वहीं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर दवाइयों के छिड़काव और मानकों का पालन करता रहे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories