Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरें'एक गलती छिपाने के लिए 10-12 गलतियां..,' BPSC की खामियां उजागर कर...

‘एक गलती छिपाने के लिए 10-12 गलतियां..,’ BPSC की खामियां उजागर कर Khan Sir ने खोला मोर्चा; अध्यक्ष की लगाई क्लास

Date:

Related stories

Khan Sir: खान सर ने आज फिर एक बार BPSC चेयरमैन की क्लास लगा दी है। पटना में मीडिया से बात करते हुए खान सर ने कहा है कि “आयोग एक गलती छिपाने के लिए 10-12 गलतियां और कर रहा है। छात्रों से पहले फॉर्म भरवाना चाहिए था और फिर तारीख देनी चाहिए थी।” Khan Sir ने तल्ख अंदाज में यहां तक कह दिया है कि बीपीएससी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। काबिले गौर है कि खान सर पिछले दो-तीन दिनों से लगातार BPSC के खिलाफ जारी प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं और मुखरता से अपनी आवाज उठा रहे हैं। अब सबकी निगाहें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनके फैसले पर टिकी हैं।

BPSC की खामियां उजागर कर Khan Sir ने खोला मोर्चा

आयोग को नसीहत देते हुए Khan Sir ने कहा है कि अभी तक बीपीएससी के फॉर्म भी नहीं भरवाए हैं और परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। एक गलती छिपाने के लिए आयोग 10-12 गलतियां और कर रहा है। पहले फॉर्म भरवाना चाहिए था और फिर तारीख देनी चाहिए थी। वे 3 दिन में तीन स्पष्टीकरण दे चुके हैं। बीपीएससी की घबराहट बता रही है कि वह बहुत कुछ छिपा रही है। BPSC सीसीटीवी फुटेज क्यों छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्हें सीसीटीवी फुटेज जारी करना चाहिए। बीपीएससी चेयरमैन की नैतिक जिम्मेदारी है कि इस्तीफा दे दें और आयोग की कमान किसी और के हाथों में दी जाए।

विवादों के बीच BPSC ने जारी की 70वीं मुख्य परीक्षा की तिथि

गर्दनीबाग में नारे लग रहे हैं और इधर बीपीएससी ने 70वीं मुख्य परीक्षा से जुड़ा शेड्यूल जारी कर दिया है। BPSC के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। बीपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का आवेदन 21 फरवरी से शुरू होगा जो कि 17 मार्च तक चलेगा। ऐसे में एक ओर जहां Khan Sir व अन्य शिक्षकों के समर्थन के साथ अभयर्थी बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कथित रूप से हुई धांधली के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, वहीं BPSC द्वारा मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित करना कई सवालों को जन्म देता है। फिलहाल देखना होगा कि खान सर और प्रदर्शनकारी अभयर्थी आगे क्या कदम उठाते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories