AP SBTET Diploma Results 2025: आंध्र प्रदेश राज्य तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण बोर्ड ने साल 2024 में हुए परीक्षाओं के परिणामों को घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी राज्य की अधिकारिक वेबसाइट sbtet.ap.gov.in पर जाकर अपने परिणामों को देख सकते हैं और रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। एपी पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा का आयोजन डिप्लामा की पढ़ाई करने के इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए होता है। ये परिणाम C23, C20 और C16 के पहले सेमेस्टेर से लेकर छठे सेमेस्टर की परीक्षा देने वालों के लिए जारी किया गया है। AP SBTET Diploma Exam Result गूगल पर ट्रेंड कर रहा है।
AP SBTET Diploma Results 2025 इस वेबसाइट पर करें चेक
परिणाम को चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को sbtet.ap.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Results पर क्लिक करना होगा। यहां पर क्लिक करते ही C16, C20, C23 Results 2025 लिंक मिल जाएगा। यहां पर जाकर डेट ऑफ बर्थ और परीक्षा का नंबर डालना होगा। इसके बाद इसे भरकर जैसे ही आप सब्मिट करेंगे वैसे ही आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यहां से रिलज्ट की हार्ड और सॉफ्ट दोनों कॉपी को निकल सकते हैं।
एपी एसबीटीईटी डिप्लोमा परीक्षा में किन परीक्षार्थियों को माना जाएगा पास
एपी एसबीटीईटी डिप्लोमा परीक्षा में जिन छात्रों के थ्योरी में 33 फीसदी नंबर आए हैं और जिन लोगों ने प्रैक्टिकल में 50 फीसदी के अंक प्राप्त किए हैं। वो पास माने जाएंगे। जो परीक्षार्थी किसी कारणवश पास नहीं हो पाए हैं वो दोबोरा से सप्लीमेंट्री एग्जम भी दे सकते हैं।