CTET Result Out: लंबे इंतजार के बाद सीबीसएसई द्वारा आयोजित सीटेट रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि उम्मीदवार इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम आसानी से देख सकते है। वहीं रिजल्ट के बाद अब कई अभ्यार्थियों के मन में यह सवाल होगा कि अप्लाई करने का अगला प्रोसेस क्या होगा और इस एग्जाम में पास हुए छात्र कैसे अप्लाई कर सकते है।
CTET Result Out में पास उम्मीदवार इन पदों के लिए कर सकेंगे अप्लाई
बता दें कि CTET एग्जाम में पास हुए उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय समेत केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में निकली भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते है। बता दें कि पूरे साल में सीबीएसई द्वारा 2 बार इस परिक्षा का आयोजन किया जाता है। जानकारी के मुताबिक इस एग्जाम को पास करने के लिए 60 प्रतिशत नंंबर लाना अनिवार्य होता है।
ऐसे चेक कर सकते है अपना रिजल्ट
CTET Result Out होते ही कैंडिडेट के चेहरे पर खुशी था गई है। पहले उम्मीदवार ctet.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार को अपने सभी जरूरी डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा। जिसके बाद आपके स्क्रीन पर नतीजे खुल जाएंगे। भविष्य के लिए अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकते है।
कब हुई थी सीटेट की परिक्षा
बता दें कि बीते साल 2024 में 14 दिसंबर को इस परिक्षा का आयोजन करीब 100 से भी अधिक शहरो में किया गया था। वहीं CTET Result Out आज यानि 9 जनवरी 2025 को सीबीएसई द्वारा घोषणा कर दी गई है।