शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमएजुकेशन & करिअरUPSSSC Recruitment 2023:’यूपीएसएसएससी’ ने निकाली 3831 पदों पर बंपर भर्ती,  ऐसे करना...

UPSSSC Recruitment 2023:’यूपीएसएसएससी’ ने निकाली 3831 पदों पर बंपर भर्ती,  ऐसे करना होगा आवेदन

Date:

Related stories

UP News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा; जानें कब होगा एग्जाम?

UP News: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जाएगी।

Kanwar Yatra 2024: नेमप्लेट विवाद के बीच RLD चीफ Jayant Chaudhary की प्रतिक्रिया, बोले- ‘क्या कुर्ते पर भी लिखे नाम’

Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में 'योगी सरकार' की ओर से एक निर्देश जारी कर स्पष्ट किया गया कि कांवड़ रूट वाली सभी दुकानों पर नेमप्लेट लगे होने चाहिए। दावा किया गया कि ये फैसला कांवड़ियों (Kanwar Yatra 2024) की आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Sonu Sood: कांवड़ यात्रा ‘नेमप्लेट’ वाले फैसले पर तंज कस फंसे सोनू सूद, ट्रोलिंग के बाद जारी की सफाई; जानें क्या कहा?

Sonu Sood: सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से प्रारंभ होगा, हालाकि इसको लेकर चर्चाओं का दौर बीते कुछ दिन पहले से ही शुरू हो गया है। आधुनिक युग के सबसे व्यस्त प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर सावन में निकलने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर भी खूब चर्चाएं हैं।

UP News: NCR के तर्ज पर SCR का गठन, जानें कैसे योगी सरकार बदलेगी Lucknow, Raebareli समेत अन्य जिलों की तस्वीर?

UP News: देश की राजधानी दिल्ली के निकटवर्ती क्षेत्रों को नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) कहा जाता है। इसमें नोएडा, गुड़गांव व गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सें आते हैं। NCR क्षेत्रों की चमक-धमक अन्य इलाकों से हट कर होती है और यहां की चका-चौंध लोगों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करती है।

UPSSSC Recruitment 2023: ‘उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन’ यानी की  यूपीएसएसएससी की तरफ से बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो  यूपीएसएसएससी ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऐसे में देखा जाए तो तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। ऐसे में यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है, कि इसके लिए कब से आवेदन मांगे गए हैं , साथ ही इसकी अंतिम तिथि क्या है? हम सब कुछ आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे।

भर्ती को लेकर यहां है पूरी डिटेल्स

जानकारी के मुताबिक ‘उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन’ ने 3831 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें कुछ पद जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल – II के पद हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को चाहिए कि वह सबसे  पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।  खबरों की मानें तो 12 सितंबर से इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें पेट (UPSSSC PET) का सर्टिफिकेट अनिवार्य माँगा गया है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि  3 अक्टूबर 2023 है। जबकि छात्र अपनी फीस 10 अक्टूबर तक भर सकते हैं। इसके अलावा आयु सीमा की बात करें तो 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आवेदकों से 25 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। 

सावधानीपूर्वक करें आवेदन 

भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस बात को अच्छे से जान लें, कि उन्हें आवेदन बिल्कुल सावधानीपूर्वक करना होगा। इस संबंध में आयोग ने नोटिस भी जारी किया है। आप सभी भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ‘यूपीएसएसएससी’ की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in.  पर विजिट करें।  


वहीं आवेदन करने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह ‘यूपीएसएसएससी’ की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in.  पर विजिट करें। इसके बाद आप देखेंगे कि आपके सामने होम पेज Junior Assistant and Clerk Recruitment 2022 लिंक शो करेगा। ऐसे में आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन करना होगा। ध्यान रहे आप अपने दस्तावेजों के अनुसार ही आवेदन करें। अन्यथा आयोग हो सकता है, कि आपका आवेदन रद्द कर दिया जाए। 

 

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories