Abhishek Bachchan: आज यानी 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन अपना जन्मदिन मना रहे हैं और ऐसे में उनके पिता Amitabh Bachchan ने अपने ब्लॉग के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दी। न सिर्फ अपने बेटे को जन्मदिन पर याद करते दिखे अमिताभ बच्चन बल्कि इमोशनल नोट शेयर कर अपनी दिल की बात करते हुए भी दिखे। हालांकि इस दौरान हेटर्स को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है और प्रश्नवाचक चिन्ह लगाकर बात बनाने वाले लोगों पर लताड़ लगाते नजर आए। बॉलीवुड के शहंशाह ने क्या कहा आइए जानते हैं।
Abhishek Bachchan के लिए उमड़ा पिता Amitabh Bachchan का प्यार
अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर उनके बर्थ की तस्वीर उन्होंने ब्लॉग पर दिखाई है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अस्पताल में बेबी Abhishek Bachchan के आसपास नर्स और अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं और इस दौरान उनके चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल है। इस अनसीन फोटो को शेयर करते हुए Amitabh Bachchan ने लिखा, “अभिषेक 49 साल के हो गए हैं और उनका नया साल शुरू हो जाएगा। 5 फरवरी 1976 समय तेजी से बीत गया है। कई बार मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है।”
Abhishek Bachchan को लेकर अफवाह फैलाने वाले पर क्या Amitabh Bachchan ने दिया जवाब
अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर इतने पर ही नहीं रुके अमिताभ बच्चन और उन्होंने आगे कहा “लेकिन गोलार्ध के हर कोने में पहले से सार्वभौमिक सूचना ब्यूरो के साथ यह संभव नहीं होता है क्योंकि सब आपके लिए सहानुभूति नहीं रखते हैं इसलिए कोई इसे अपने भीतर ही रखता है और इसे व्यक्त होने से रोकता है। किसी को इसकी चुप्पी की ताकत की जरूरत नहीं है बल्कि इसकी बिना शर्त टिप्पणी की संतुष्टि की जरूरत है। बजाय इसके कि इसे वायरल किया जाए क्योंकि कहीं ना कहीं अफवाहों को तूल देने के लिए कारगर होता है। ऐसे में Amitabh Bachchan ने निश्चित तौर पर उन लोगों पर सवाल खड़ा किया है जो बिना वजह बच्चन फैमिली पर टिप्पणी करते हैं।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से अमिताभ बच्चन अपने बेटे Abhishek Bachchan और बहू ऐश्वर्या राय की वजह से काफी चर्चा में रहे थे। जहां कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अब साथ नहीं है। हालांकि समय बीतने के साथ इन अफवाहों पर अब विराम लग गया है।