रविवार, सितम्बर 8, 2024
होममनोरंजनWayanad Landslide घटना से आहत Allu Arjun ने दिखाई दरियादिली, 'पुष्पा 2'...

Wayanad Landslide घटना से आहत Allu Arjun ने दिखाई दरियादिली, ‘पुष्पा 2’ एक्टर ने किया कुछ ऐसा कि लोग बोले- ‘लीजेंड’

Date:

Related stories

Allu Arjun: वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है और पीड़ितों की मदद के लिए लोग आगे बढ़ रहे हैं। इस सब के बीच इस घटना से साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी आहत हैं और उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए एक छोटा सा योगदान दिया है। वहीं उनकी दरियादिली देखने के बाद लोग फिदा हो गए हैं। अल्लू ने इस बात की जानकारी फैंस को भी दी है और ऐसे में लोग एक्टर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे वायनाड घटना को लेकर पुष्पा 2 एक्टर ने दिखाई दरियादिली जिसे जानने के बाद आप भी हो जाएंगे दीवाने।

Allu Arjun ने कहीं ये बात

इस गमगीन घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया और ऐसे में अल्लू अर्जुन ने लिखा, “हाल ही में वायनाड में हुए भूस्खलन से मैं बहुत दुखी हूं, केरल ने मुझे बहुत प्यार दिया है और मैं पुनर्वास कार्यों का समर्थन करने के लिए केरल सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये दान करके अपना सपोर्ट देना चाहता हूँ, आपकी सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

लोग हुए अल्लू के लिए दीवाने

इस पोस्ट को फिलहाल 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लोग उन पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कहा इसी वजह से अल्लू अर्जुन प्यार है तो दूसरे ने कहा रियल हीरो। एक फैन ने लीजेंड अल्लू अर्जुन कहा तो एक ने लिखा केरल का अपनाया हुआ बेटा। दूसरे ने कहा केरल से प्यार तो एक ने कहा अल्लू अर्जुन इसलिए सुपरस्टार है क्योंकि वह इस तरह की कई चीजें करता है लव यू AA।

दिल दहला देने वाली घटना से टूटे लोग

गौरतलब है कि दिल दहला देने वाली खतरनाक तस्वीरें सामने आ रही है। जहां छठे दिन भी बचाव अभियान जारी है और लगभग 330 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी गायब हैं। इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है और खौफनाक तस्वीरें लोगों के दिलों को झकझोरने के लिए काफी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories