Avneet Kaur: अवनीत कौर वह नाम जो सोशल मीडिया पर फैंस के दिलों पर राज करती है। उनकी खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है लेकिन फैशन सेंस को यूनिक बनाने के लिए वह काफी पैसे भी खर्च करती है। यह हम नहीं बल्कि लेटेस्ट व्हाइट लुक को देखने के बाद आप भी कहेंगे। उनकी एक्सेसरीज से लेकर ड्रेस तक की कीमत चर्चा में है। इस बात में कोई शक नहीं है कि उनका यह लुक जबरदस्त है और यही वजह है कि फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। Avneet Kaur ने इस फैशन के लिए लाखों खर्च किए जिसे जानने के बाद हैरान रह जाएंगे।
अवनीत कौर की खूबसूरती का वाकई नहीं है जवाब
Avneet Kaur ने इस व्हाइट लुक को क्रिएट करने के लिए लाखों रुपए बहाए हैं जो वाकई फिलहाल चर्चा में है और लोग इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। अपने फैशन से हर बात अवनीत कौर चर्चा में आ जाती है। जहां तक उनके लुक की बात करें तो अवनीत व्हाइट टैंक टॉप को शॉर्ट स्कर्ट के साथ कैरी करती हुई नजर आई तो ट्रांसपेरेंट हील व्हाइट बैकग्राउंड में कैरी करती हुई दिखी। ब्लैक गॉगल्स तो गले में प्रिंटर्स स्कार्फ को कैरी करती दिख रही है। ब्रेसलेट के साथ इयररिंग्स और ग्लासी मेकअप ही नहीं स्ट्रेट हेयर स्टाइल भी उनके लुक में खास तड़का लगा रहा है।
कितने पैसे किए लुक की क्रिएट करने के लिए Avneet Kaur ने खर्च

अवनीत कौर के पर्स की कीमत 30 लाख 31 हजार 623 है जो Hermes Paris ब्रांड का है। गले में स्टाइल की हुई Bandeu की कीमत 21000 रुपये है। Avneet Kaur खुद इस डिटेल्स को शेयर करती हुई नजर आई कि उनके टॉप की कीमत $65 है तो स्किर की कीमत भी 65 डॉलर के आसपास है जो 5700 रुपए के आसपास है। इतना ही नहीं अवनीत कौर ने जिस हील को स्टाइल किया है उसकी कीमत 6520 के आसपास है यानी 65 यूरो इसकी कीमत बताई जा रही है। गॉगल्स की कीमत 799 है।
यह देखने के बाद इतना तो तय है कि अवनीत कौर का फैशन वाकई गजब है।