---Advertisement---

Border 2 Movie Review: ‘धुरंधर वाले भाग जाओ…’ सनी देओल को लेकर फैंस पर चढ़ा खुमार, जानिए टॉप मूवी एनालिस्ट ने दिए कितने स्टार

Border 2 Movie Review: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई लेकिन क्या यह फैंस के दिल को जीत पाई है। आइए जानते हैं इसे देखने के बाद आखिर तरण आदर्श ने क्या रिव्यू दिया है और उन्हें कैसी लगी यह फिल्म।

By: Anjali Wala

On: शुक्रवार, जनवरी 23, 2026 11:33 पूर्वाह्न

Border 2 Movie Review
Follow Us
---Advertisement---

Border 2 Movie Review: सनी देओल 30 साल के बाद एक बार फिर से बॉर्डर 2 की दहाड़ से दुश्मनों को कंपाने के लिए आ चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर फैंस की एक अलग ही दीवानगी देखी जा रही है। जहां एक तरफ रणवीर सिंह की धुरंधर का दबदबा देखा जा रहा है तो ऐसे में बॉर्डर 2 देखने के बाद जुनून बॉर्डर 2 के लिए नजर आया। ऐसे में यूजर्स यह कहते हुए दिख रहे हैं कि धुरंधर 2 वाले भाग जाओ बाप आ गया। वहीं सोशल मीडिया पर टॉप मूवी एनालिस्ट का बॉर्डर 2 मूवी रिव्यू हुई चर्चा में है। आइए जानते हैं आखिर उन्होंने कितने स्टार्स दिए हैं।

Border 2 Movie Review में तरण आदर्श ने दिए कितने स्टार

तरण आदर्श ने बॉर्डर 2 मूवी रिव्यू करते हुए इसे जबरदस्त बताया और 4.5 स्टार्स दिया है। देशभक्ति और गर्व से भरा हुआ पल बॉर्डर 2 को बताते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के साथ-साथ सेनाओं को भी सलामी करती है। ऐसे में आपको यह जरूर देखनी चाहिए। अनुराग सिंह ने जबरदस्त इमोशनल बताया है और यह शानदार है। कल्ट क्लासिक बॉर्डर की विरासत को सम्मानित करता है। वीरता, बलिदान और भाईचारे के बारे में बॉर्डर 2 है जो 1971 की जंग को इमोशनल फार्म देते हुए काफी खास बनाता है।

बॉर्डर 2 मूवी रिव्यू में जानें क्या है पल्स पॉइंट

बॉर्डर 2 मूवी रिव्यू में तरण आदर्श ने युद्ध के सीन को शानदार बताया है तो इसके अलावा कहा कि एक्शन खोखला नहीं लगती है। डायलॉग एक बड़ा प्लस पॉइंट है और कई पंच लाइन निश्चित तौर पर फैंस के लिए पसंदीदा बन जाएगी। यह स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों जगह पर सीटियां बजवाने वाली है। म्यूजिक शानदार है।

कैसी है बॉर्डर 2 में स्टारकास्ट की एक्टिंग

वही तरण आदर्श के मुताबिक सनी देओल की एक्टिंग जान है जब वह दहाड़ते हैं तो थिएटर में हंगामा होना तय है। खासकर जब वह पावर पैक डायलॉग बोलते हैं और वह पहले सीक्वेंस से लेकर आखिर तक मौजूद रहे। उनका रोल दमदार है। वरुण धवन ने एक बड़ा सरप्राइज दिया है क्योंकि वह अपने रोल में इंटेंसिटी और जोश लाते हैं। दिलजीत दोसांझ जबरदस्त फॉर्म में है और उनका हर सीन मजेदार है। उनके कॉमिक टाइमिंग शानदार है और अहान शेट्टी एक कॉन्फिडेंट ईमानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपनी कामयाबी के राह पर आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही में मोना सिंह, सोनम बाजवा भी शानदार है।

बॉर्डर 2 मूवी रिव्यू में क्या बोले सनी देओल फैंस

बॉर्डर 2 मूवी रिव्यू को लेकर तरह आदर्श ने इसे एक पावरफुल देशभक्ति वाली फिल्म बताई है जो सभी पीढ़ियों से वजोड़ती है और आपको इमोशनल करती है। यह ऐसा सिनेमा है जो दहाड़ता है और सलाम करता है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस भी इसे लेकर जुनून नहीं दिखा रहे हैं और इसे शो टाइम और धुरंधर के लिए कड़ी टक्कर बता रहे हैं। फिलहाल इंटरनेट पर बॉर्डर 2 मूवी रिव्यू देते हुए फैंस इसे लेकर अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए दिख रहे हैं।

 

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Shark Tank India 5

जनवरी 23, 2026

The 50

जनवरी 23, 2026

Battle Of Galwan

जनवरी 23, 2026

Oscars 2026 Nominations

जनवरी 23, 2026

Border 2

जनवरी 23, 2026

Panchayat 5

जनवरी 22, 2026