मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होममनोरंजनChinki Minki: क्या Bigg Boss 19 की वजह से जुदा हुई Kapil...

Chinki Minki: क्या Bigg Boss 19 की वजह से जुदा हुई Kapil Sharma Show की जुड़वा बहनें! लोगों ने किए अजीबोगरीब सवाल

Date:

Related stories

Chinki Minki: कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली जुड़वा बहन चिंकी मिंकी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर surabhi.samriddhi नाम से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है जिस पर 12.1 मिलियन फॉलोअर्स है। बायो में लिखा गया है मेरी तो ट्विन है इसका पता नहीं। हालांकि इस सब के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Chinki Minki ने एक ऐसा पोस्ट किया जिसने लोगों को हैरान कर दिया। अचानक किए गए इस सेपरेशन पोस्ट ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े किए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह उठा है कि क्या Bigg Boss 19 के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट है या इसकी वजह कुछ और है।

अलग हुई चिंकी मिंकी ने कहीं ये बात

Kapil Sharma Show की Chinki Minki ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “हमने जो कुछ भी पाया है उसके लिए आभारी हूं और आगे जो होने वाला है उसके लिए उत्साहित हूं। अपने प्यार और आशीर्वाद से हम दोनों का उल्लास बढ़ाते रहिए।” दो दिल एक धड़कन खुद को कहने वाली चिंकी मिंकी ने सेपरेशन पोस्ट में लिखा, “भारी मन से हम जोड़ी के रूप से अब अलग हो रहे हैं। हमने यहां से अपने-अपने सफ़र पर जीवन की खोज करने का फैसला किया है।” अब इस पोस्ट के मायने क्या है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन लोगों की बेताबी बढ़ गई है।

Chinki Minki के पोस्ट को देख लोगों ने कहा बिग बॉस 19 है वजह

चिंकी मिंकी इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अजीबोगरीब बात बनाते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा स्टेज पूरी तरह से सेट है Bigg Boss 19 में पहली बार दो बहने कंपिट करेंगी। एक यूजर ने कहा यह अकाउंट किसको मिलेगा। एक यूजर ने लिखा मैं अपने आप को दो टुकड़ा कर लूंगी। एक ने लिखा कह दो कि यह एक प्रैंक है क्योंकि विश्वास नहीं हो रहा है। एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा दो बहनों की लड़ाई। पोस्ट को 84000 से ज्यादा लाइक मिले हैं लेकिन इसके पीछे की वजह पर अभी भी सस्पेंस है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories