सोमवार, मई 6, 2024
होममनोरंजनFighter: वेपन सिस्टम ऑपरेटर बशीर खान बनकर ऋतिक-दीपिका संग धमाल मचाएंगे अक्षय...

Fighter: वेपन सिस्टम ऑपरेटर बशीर खान बनकर ऋतिक-दीपिका संग धमाल मचाएंगे अक्षय ओबरॉय, पोस्टर देख फैंस की बढ़ी बेताबी

Date:

Related stories

Fighter: एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर‘ फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। फिल्म को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं एक-एक कर स्टार कास्ट के लुक को भी मेकर्स रिवील करते नजर आ रहे हैं। जहां पहले ही फिल्म से दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन का लुक सामने आ चुका है। वहीं बीते दिन फिल्म से करण सिंह ग्रोवर का भी लुक सामने आया था। अब मेकर्स ने फिल्म से अक्षय ओबेरॉय को रिवील किया है जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर आ गई है। कहने में दो राय नहीं है कि स्क्वाड्रन लीडर के किरदार में अक्षय लाइमलाइट में आ गए।

इस किरदार में नजर आएंगे अक्षय

अक्षय इंस्टाग्राम पर अपने स्क्वाड्रन लीडर के लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान कॉल साइन बैश, डेजिग्नेशन वेपन सिस्टम ऑपरेटर यूनिट एयर ड्रैगंस।” इतने में यह तो तय है कि फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान के किरदार में अक्षय ओबेरॉय नजर आने वाले हैं। लोगों के बीच वह बैश के नाम से पॉपुलर हैं। कहने में दो राय नहीं है कि अक्षय को देख इतना तो तय है कि फिल्म में उनका किरदार वाकई काफी जानलेवा होने वाला है और यह लोगों को उत्साहित करने के लिए काफी है।

पहली एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है फाइटर

जहां तक फिल्म की बात करें तो यह 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होगी और गणतंत्र दिवस के मौके पर फैंस के लिए यह फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं टीजर को देखने के बाद लोगों की रूह कांप उठी थी। देशभक्ति के उत्साह के साथ फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद भी आएगी। यह फिल्म कई मायनों में खास है क्योंकि यह पहली एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories