बुधवार, जनवरी 7, 2026
होममनोरंजनIkkis Box Office Collection Day 4: 'धुरंधर' ने धमेंद्र -अमिताभ बच्चन के...

Ikkis Box Office Collection Day 4: ‘धुरंधर’ ने धमेंद्र -अमिताभ बच्चन के फैंस का मूड किया खराब, ‘इक्कीस’ की हालत देख निकल रहे आंसू!

Date:

Related stories

Ikkis Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड सुपर स्टार धमेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को साल के पहले दिन रिलीज किया गया है। इसमें महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्य नंदा लीड रोल में हैं। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। जिसमें 21 साल के भारतीय सैनिक अरुण खेत्रपाल के शहीद होने की कहानी को दिखाया गया है। परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की शहीदी के बाद उनके परिजनों पर इसका क्या असर पड़ता है? फिल्म इसी के ईर्द-गिर्द घूमती दिखती है। इसमें दिवंगत एक्टर धमेंद्र को भी दिखाया गया है। लेकिन इसके कलेक्शन पर धुरंधर का असर दिखने लगा है।

Ikkis Box Office Collection Day 4 में आयी गिरावट

‘इक्कीस’ एक 200 करोड़ के बजट से तैयार की गई फिल्म है। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अगत्य नंदा की एक्टिंग की काफी तारीफ तो हुई लेकिन वो ऑडियंस को थिएटर तक लाने में फेल नजर आ रहे हैं।

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

धमेंद्र की इस आखिरी फिल्म ने ऑपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद से इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिरता चला गया। वीकेंड पर मूवी ने 4.65 करोड़ रुपए कमाए वहीं, रविवार को इसका कलेक्शन सिर्फ 5 करोड़ रुपए रहा है। इक्कीस का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20.15 करोड़ रुपए हो चुका है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये फिल्म किस तरह से भारी दर्शकों का अकाल झेल रही है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं। इस तरह अमिताभ बच्चन और धमेंद्र के फैंस का दिल टूट गया है।

‘धुरंधर’ के आगे ‘इक्कीस’ ने टेके घुटने

अगत्य नंदा और धमेंद्र की ‘इक्कीस’ फFल्म के लगातार गिरते हुए बॉक्स ऑफइस कलेक्शन का कारण रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को माना जा रहा है। आपको बता दें, लगभग 1200 करोड़ कमाने वाली डायरेक्टर आदित्य धर की ये फिल्म रिलीज के 1 महीने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस वींकेंड पर भी फिल्म ने 11 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। जिसकी वजह से इक्कीस की हालत बिगड़ गई। आपको बता दें, धुरंधर ने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ‘तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉलीवुड फिल्म ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी अवतार: फायर एंड ऐश को भी धो दिया है। ऐसे में इक्कीस का भी यही हाल हुआ है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories