Tuesday, April 22, 2025
HomeमनोरंजनKis Kisko Pyaar Karoon 2: Kapil Sharma के ईद मुबारक कहने के...

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: Kapil Sharma के ईद मुबारक कहने के अंदाज ने जीता लोगों का दिल, फैंस ही नहीं भारती सिंह भी हुई मुरीद

Date:

Related stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: जहां पिछले लंबे समय से सिक्वल बनाने का ट्रेंड बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी देखा जा रहा है। वहीं एक फिल्म के सिक्वल का लोग भी इंतजार कर रहे थे। हम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं की’ जिसे लोग आज भी नहीं भूल पाते हैं। जहां कॉमेडियन ने हंसी का एक जबरदस्त तड़का लगाया था। चार शादी में फंसे इस शख्स की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं अब इस सब के बीच ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ से फर्स्ट लुक जारी किया गया है। ईद के मौके पर Kapil Sharma के फैंस के लिए किसी ईदी से कम नहीं है। जहां एक बार फिर से कपिल शर्मा दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे हैं और उनकी दुल्हन भी दिखी है।

किस किस को प्यार करूं 2 में सेहरा बांधे दिखे Kapil Sharma तो Bharti Singh नहीं रह सकी चुप

कपिल शर्मा ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ के मोशन पोस्टर में सेहरा उठाकर देखते हुए नजर आए तो उनकी पत्नी ईद मुबारकबाद देती दिखी। चेहरे पर घुंघट दिखाई दे रही है। इसके साथ ही ईद मुबारक कहते हुए फिल्म की घोषणा कर दी गई। पोस्ट को देखने के बाद टोनी कक्कड़ ने कहा बड़े भाई इंतजार नहीं कर सकता। भारती सिंह ने कहा बधाई हो भाई। बाकी यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखे। कहने में कोई शक नहीं है कि किस किस को प्यार करूं 2 का इंतजार रहने वाला है।

Kapil Sharma संग किस किस को प्यार करूं 2 में दिखेंगे ये स्टार

जहां तक बात करें Kis Kisko Pyaar Karoon की तो 2 घंटे 13 मिनट की फिल्म ने 2015 में कॉमेडी और रोमांस के एक अलग लेवल को दिखाने की कोशिश की थी। 16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 49.38 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं अब 10 साल के बाद एक बार फिर कपिल शर्मा फैंस के बीच धमाका करने के लिए आने वाले हैं जिसका मोशन पोस्टर देख यूजर्स एक्साइटेड हैं। ईद के मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है और किस किस को प्यार करूं 2 आखिरकार आ गया है। इसमें Kapil Sharma के साथ मनजोत सिंह भी नजर आने वाले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories