शुक्रवार, दिसम्बर 12, 2025
होममनोरंजनKis kisko Pyar Karoon 2 Movie Review: क्या कपिल शर्मा के कॉमेडी...

Kis kisko Pyar Karoon 2 Movie Review: क्या कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से भी बेस्ट है उनकी मूवी? प्यार-धर्म के बीच फंसा कॉमेडियन ऑडियंस को कितना आया पसंद? जानें रिव्यू

Date:

Related stories

Kis kisko Pyar Karoon 2 Movie Review: कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूँ’ साल 2015 में आयी थी। कॉमेडियन की ये फिल्म 20 करोड़ के आस-पास की लागत से बनी थी। वहीं, इसने बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई 76.21 करोड़ रुपए की थी। इस कॉमेडी फिल्म के 10 साल बाद एक बार फिर से कपिल शर्मा ‘किस किसको प्यार करूँ 2’ लेकर आए हैं। 12 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। वो कपिल को कॉमेडी शो से हटकर कुछ इसमें देखना चाह रहे थे। क्या वाकई में ये ऑडियंस के दिल को जीत पायी? यहां जानें जनता का फर्स्ट शो फर्स्ट रिव्यू।

Kis kisko Pyar Karoon 2 Movie Review:धुरंधर’ के बाद शुद्ध कॉमेडी थेरेपी

Ashwani kumar नाम के यूजर ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा , ‘धुरंधर’ के बाद शुद्ध कॉमेडी थेरेपी हल्के-फुल्के मनोरंजन की तलाश है?

तो KKPK2 आपके लिए ही है—2 घंटे 22 मिनट की यह मज़ेदार फिल्म तनाव दूर करने का पक्का ज़रिया है। कपिल शर्मा की कॉमेडी ज़िंदगी के तनावों—नौकरी, रिश्ते—के बीच एक थेरेपी है।

किस-किसको प्यार करु 2′ पुरानी कॉमेडी बता रही ऑडियंस

CineHub नाम के एक्स हैंडल से कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म को लेकर दिए गए रिव्यू में इसे सिर्फ 1/2 की ही रेटिंग दी गई है। किस-किसको प्यार करु 2 एक पुरानी कॉमेडी है।

जिसमें घटिया संवाद, मुख्य कलाकारों की अति एक्टिंग और इतना उबाऊ स्क्रीनप्ले है कि पॉपकॉर्न खाते हुए भी आप सोचने लगेंगे कि आप यह फिल्म क्यों देख रहे हैं?

कपिल शर्मा की फिल्म को बताया उनका कॉमेडी शो जैसा

Asad नाम के यूजर ने कपिल शर्मा की फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, KKPK2 शुरू से अंत तक पूरी तरह से कपिल शर्मा का शो है।

अपनी खास हास्य प्रतिभा और सहज अभिनय से उन्होंने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर संभाला है। मनजोत सिंह ने भी कई दमदार संवाद बोले हैं जो मनोरंजन को और बढ़ाते हैं।

किस-किस को प्यार करुं 2 ‘ क्या ‘धुरंधर’ की आंधी में संभल सकेंगी ?

Cricket Movie नाम के एक्स हैंडल पर फिल्म के हिट होने को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं।

इसमें बताया गया है कि, ‘धुरंधर’ की सुनामी के बीच कपिल शर्मा की फिल्म क्या बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकेगी। ये एक बड़ी चुनौती लग रही है।

कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की स्टोरी क्या है?

‘किस किसको प्यार करूं 2’ की फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ये कपिल शर्मा और उनकी तीन अलग-अलग धर्मों की बीवियों पर आधारित फिल्म है । इसके साथ ही इसमें उनकी एक गर्लफ्रेंड भी हैं। वो इन चारों के बीच फंसे रहते हैं। फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा है। मूवी को लोग फुल एंटरटेनमेंट वाला बता रहे हैं। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी , वरीना हुसैन , मनजोत सिंह और आयशा खान जैसे बड़े कलाकार हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories