Krrish 4: बचपन की याद एक बार फिर से वापस आने वाली है क्योंकि कृष 4 में एक और जबरदस्त सरप्राइज फैंस को मिलने वाला है। हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन के साथ Priyanka Chopra की वापसी की जो निश्चित तौर पर लोगों के लिए काफी एक्साइटिंग खबर है। इन दोनों की जोड़ी अगर Krrish 4 में नजर आती है तो यह फैंस के लिए जबरदस्त तोहफे से कम नहीं है। रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि हाल ही में इस US में Hrithik Roshan और प्रियंका चोपड़ा की मुलाकात हुई है जो इस फिल्म को लेकर अपडेट है। वहीं इस खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और फैंस इस जादू को देखने के लिए कमर कस चुके हैं।
कृष 4 में मिलने वाला है Priyanka Chopra और ऋतिक रोशन के फैंस को जबरदस्त तोहफा
लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो प्रियंका चोपड़ा और Hrithik Roshan की Krrish 4 को लेकर यूएस में मुलाकात हुई है और इस दौरान निक जोनस भी मौजूद थे। ऐसे में महेश बाबू की SSMB29 के अलावा Priyanka Chopra की पाइपलाइन में अब कृष 4 भी आ चुकी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि का लोगों को इंतजार रहेगा लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस बावले हो चुके हैं। फैंस अपनी-अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे हैं।
प्रियंका चोपड़ा और Hrithik Roshan को साथ देखने के लिए Krrish 4 फैंस ने जाहिर की बेताबी
एक बार फिर से 13 साल के बाद Priyanka Chopra और ऋतिक रोशन को देखना निश्चित तौर पर काफी एक्साइटिंग होने वाला है। सोशल मीडिया पर यूजर्स को बचपन की याद आ गई है जिन्होंने ‘कोई मिल गया’ से दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी को एंजॉय करते हुए आ रहे हैं। Krrish 4 में आखिर कहानी को क्या मोड लेगी और प्रियंका चोपड़ा और Hrithik Roshan किस कदर धमाल मचाते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। हालांकि यूजर्स इस पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे है।
बता दे कि कृष 4 इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार डायरेक्शन की जिम्मेदारी खुद ऋतिक रोशन ने संभाली है। वहीं प्रोड्यूसर के तौर पर वाईआरएफ के साथ आदित्य चोपड़ा और राकेश रोशन नजर आने वाले हैं।