Friday, May 23, 2025
HomeमनोरंजनLuka Chuppi 2: क्या Varun Dhawan कर रहे Kartik Aaryan को फॉलो?...

Luka Chuppi 2: क्या Varun Dhawan कर रहे Kartik Aaryan को फॉलो? Sharvari Wagh के चाहने वालों को मिला बड़ा सरप्राइज

Date:

Related stories

Luka Chuppi 2: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी 2019 में रिलीज हुई थी जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया था। वहीं इस सबके बीच वरुण धवन और Sharvari Wagh को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो फिल्म के चाहने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। Kartik Aaryan और कृति सेनन के फैंस का दिल टूट सकता है। दरअसल Luka Chuppi 2 में Varun Dhawan नजर आने वाले हैं और जब यह खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट करने लगे। एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है जो लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है।

कृति सेनन और Kartik Aaryan फैंस का टूटा लुका छिपी 2 को लेकर दिल

Peepingmoon की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की माने तो Luka Chuppi 2 के लिए Varun Dhawan और शरवरी वाघ का नाम सामने आ रहा है। जहां पहले पार्ट में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी दिखाई दी थी और अब ऐसे में नई जोड़ी को देखना निश्चित तौर पर फैंस के लिए काफी एक्साइटेड होने वाला है। फ्रेंचाइजी को लेकर जो खबर सामने आई है वह जाहिर तौर पर Sharvari Wagh के फैंस के लिए तो सरप्राइज है लेकिन कृति और Kartik Aaryan के फैंस का दिल टूट सकता है। दिनेश विजन की इस फिल्म को लेकर लोगों को इंतजार तो रहने वाला है।

Luka Chuppi 2 में Varun Dhawan और शरवरी वाघ को देखने के लिए क्या बोले लोग

लुका छिपी 2 को लेकर जब अपडेट आई तो सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस पर रिएक्ट करने लगे। एक यूजर ने कहा कार्तिक अक्षय को फॉलो कर रहा है और वरुण धवन कार्तिक को यहां बहुत मजे हैं। एक यूजर ने कहा अच्छा कास्टिंग तो एक ने इस पर शॉकिंग रिएक्शन दिए कि शरवरी वाघ दिनेश विजन की मुंजीया, महामुंजिया, Luka Chuppi 2 में। यह मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है लेकिन लुका छुपी 2 को लेकर बाकी अपडेट्स जाने के लिए भी लोगों के बीच इंतजार रहने वाला है क्योंकि फिल्म के पहले पार्ट को प्यार मिला था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories