Manoj Kumar: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो नायाब हीरे जो शारीरिक तौर पर भले ही इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए लेकिन हमेशा याद रहेंगे। ‘भारत का रहने वाला हूं’ यह लाइन जब भी सुनाई देगी तो जहन में सिर्फ मनोज कुमार का चेहरा सामने आएगा। हालांकि देशभक्ति की मिसाल और भारत कुमार के नाम से लोकप्रिय एक्टर अब हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए। यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। इस शोकाकुल मौके पर अक्षय कुमार से लेकर मनोज मुंतशिर और जैकी श्रॉफ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का उत्तराधिकारी Manoj Kumar के लिए आखिर कौन सा एक्टर था।
मनोज कुमार को अक्षय कुमार ने कहा ‘हमारी बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक’
Manoj Kumar को याद करते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “मैं उनसे सीखकर बड़ा हुआ कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है। अगर हम अभिनेता इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे तो कौन आएगा। इतने अच्छे इंसान और हमारी बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक RIP मनोज सर ओम शांति।”
जैकी श्रॉफ का भी टूटा Manoj Kumar Death से दिल
जैकी श्रॉफ ने मनोज कुमार की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए दिल टूटने का इमोजी शेयर कर अपने दिल का दर्द बयां करते हुए नजर आए।
Manoj Kumar के लिए बोले मुंतशिर ‘भारत से प्यार करना मुझे भारत कुमार ने सिखाया’
मनोज कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपने दर्द को बयां करते दिखे। उन्होंने लिखा, “जीवन भर इस बात का अभिमान रहा और रहेगा कि मेरा नाम आपसे मिलता है। देशभक्ति का पहला पाठ आपकी फिल्मों में पढ़ाया। भारत से प्यार करना मुझे भारत कुमार ने सिखाया। आप ना होते तो वह चिंगारी ना होती जो मेरी साधारण सी कलम से तेरी मिट्टी लिखवा ले अलविदा मेरे हीरो ओम शांति।”
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने Manoj Kumar को कहा कालजयी कलाकार
दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा, “अन्य कलाकार मृत्यु को प्राप्त होते हैं पर देशभक्ति कलाकार कालजयी होते हैं। भारत के पहले सच्चे मौलिक और प्रतिबद्ध भारतीय फिल्म निर्माता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता श्री मनोज कुमार जी आज हमें छोड़कर चले गए। उन्होंने देशभक्ति को बिना शोरगुल किए सिनेमाई बना दिया।”
अक्षय कुमार और मनोज कुमार का गहरा कनेक्शन
Manoj Kumar एक सुपरस्टार को अपनी परछाई के तौर पर देखते थे और उन्हें अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं। दरअसल दिवंगत एक्टर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स रिलीज के बीच एक्टर ने कहा था, “मैंने हमेशा स्क्रीन पर देशभक्ति को देखने के लिए अक्षय कुमार को अपना उत्तराधिकारी माना है। नमस्ते लंदन में है प्रीत जहां की रीत सदा के सीक्वेंस को जिस तरह से अक्षय कुमार ने निभाया। वह निश्चित तौर पर इस बात का सबूत था। मेरे लिए काफी दिल छू लेने वाला था। देश प्रेम को दिखाने का जज्बा जिस तरह अक्षय कुमार में है वैसा किसी भी नहीं है।”
हर तरफ शोकाकुल हुआ Manoj Kumar के लिए माहौल
बात करें मनोज कुमार की तो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कहा जा रहा है कि हार्ट संबंधी परेशानियों की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं दूसरी तरफ डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस भी कारण बताया जा रहा है। लीजेंडरी स्टार की मौत के बाद हर तरफ शोकाकुल नजारा देखने को मिल रहा है।